Advertisement
झारखंड : जेल में बंद लालू से मिलवाने के नाम पर मांगा था पैसा, जांच के लिए टीम गठित
रांची : होटवार जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलवाने के नाम पर रुपये मांगने से संबंधित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकायत के आधार पर सहायक जेल आइजी तुषार रंजन गुप्ता ने मामले की जांच की अनुशंसा एसएसपी कुलदीप द्विवेदी से की थी. […]
रांची : होटवार जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलवाने के नाम पर रुपये मांगने से संबंधित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
शिकायत के आधार पर सहायक जेल आइजी तुषार रंजन गुप्ता ने मामले की जांच की अनुशंसा एसएसपी कुलदीप द्विवेदी से की थी. अनुशंसा के आधार पर एसएसपी ने मामले की जांच के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया है. टीम में शामिल सदर डीएसपी को जांच कर रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा तकनीकी शाखा की टीम को जांच में सहयोग के लिए लगाया गया है. जानकारी के अनुसार लालू समर्थकों ने जेल आइजी के पास लिखित शिकायत की थी.
जिसमें इस बात का उल्लेख था कि रंजन कुमार नामक एक व्यक्ति खुद को लालू यादव का निजी सचिव बता कर प्रत्येक व्यक्ति को उनसे मिलवाने के नाम पर दो- दो हजार रुपये की डिमांड करता है. उसने अपना दो मोबाइल नंबर भी दिया था. वह ऐसा कर मामले में लालू यादव को बदनाम कर रहा है. इसलिए रंजन कुमार के खिलाफ कार्रवाई की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement