मनोहरपुर/आनंदपुर: आजसू किसी भी पार्टी के साथ सरकार में गंठबंधन के मूड में नहीं है. आगामी चुनाव में सभी 81 विस सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेंगे. हमारी पार्टी बंदूक और धन-बल से नहीं, बल्कि जनता के दिल में राज कर चुनाव जीतेगी. शुक्रवार को आनंदपुर उच्च विद्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पत्रकारों से यह कहा.
उन्होंने कहा कि सभी विस प्रत्याशियों की ग्रेडिंग कर ली गयी है. मनोहरपुर विस से विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है. पूरे महीने विभिन्न विस क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन किया जायेगा. इसके बाद पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी. मौके पर विधायक रामचंद्र सहिस, विधायक कमल किशोर भगत आदि मौजूद थे.
श्री महतो ने कहा कि यहां के खनिज से 24 कंपनियां व्यापार कर रही हैं. यहां के लोगों के लिए एक डिग्री कॉलेज या आइटीआइ तक नहीं खुल सका है. झारखंड से हर हाल में पलायन पर रोक लगायेंगे.