17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह के भाई सहित दो गिरफ्तार, जेल

बिल्डर सह जमीन कारोबारी राजेश तिर्की हत्याकांड स्पेशल टीम ने छापेमारी कर दोनों को किया गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में दोनों को जेल भेज दिया गया रांची/हटिया : तुपुदाना पुलिस ने बिल्डर सह जमीन कारोबारी राजेश तिर्की हत्याकांड में गिरफ्तार जुगे उर्फ जुगेश्वर सिंह (कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह का भाई) व पप्पू को गुरुवार को न्यायिक […]

बिल्डर सह जमीन कारोबारी राजेश तिर्की हत्याकांड
स्पेशल टीम ने छापेमारी कर दोनों को किया गिरफ्तार
न्यायिक हिरासत में दोनों को जेल भेज दिया गया
रांची/हटिया : तुपुदाना पुलिस ने बिल्डर सह जमीन कारोबारी राजेश तिर्की हत्याकांड में गिरफ्तार जुगे उर्फ जुगेश्वर सिंह (कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह का भाई) व पप्पू को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. दोनों को पुलिस की स्पेशल टीम ने एसएसपी के निर्देश बुधवार की रात गिरफ्तार किया गया था. दोनों तुपुदाना इलाके में घूम रहे थे.
पप्पू कर्रा थाना क्षेत्र के बमराज का रहने वाला है. वह वर्तमान में तुपुदाना ओपी क्षेत्र के ऊपर हटिया में किराये के मकान में रहता था. वहीं जुगे तुपुदाना ओपी क्षेत्र का रहने वाला है. इधर, इस मामले में डुंडीगढ़ा निवासी अमजद ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी. जुगे ने बताया कि उसे हत्याकांड में पुलिस ने बेवजह फंसाया है. इस हत्याकांड में उसकी कोई संलिप्तता नहीं है.
उल्लेखनीय है कि तुपुदाना ओपी क्षेत्र के पुगड़ू स्थित रोशन होटल के पास 22 जुलाई 2017 को 3.30 बजे अपराधियों ने राजेश तिर्की की गोली मार कर हत्या कर दी थी. मामले में मृतक की पत्नी ने तुपुदाना ओपी में जुगे सिंह, अमजद खान, बाबू, पप्पू व भोला लाल सहित अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले में पुलिस ने पहले ही भोला लाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं एक अन्य आरोपी ने पूर्व में ही न्यायालय में सरेंडर कर दिया था.
हत्याकांड के बाद यह बात सामने आयी थी कि टॉरियन स्कूल के पास मृतक के रिश्तेदार चंचल कच्छप की एक एकड़ 39 डिसमिल जमीन थी. अपराधी गेंदा सिंह गिरोह के लोग उस जमीन को छोड़ने के लिए बार-बार धमकी देते थे. जमीन विवाद को लेकर दिसंबर 2016 में राजेश तिर्की एवं गेंदा सिंह गिरोह के लोगों से विवाद भी हुआ था. इसको लेकर तुपुदाना ओपी में सुलह भी कराया गया था.
दोनों के खिलाफ 107 के तहत केस भी दर्ज है.जमीन विवाद में ही चंचल कच्छप की हत्या पांच वर्ष पूर्व कर दी गयी थी. जमीन पर कब्जा को लेकर गेंदा सिंह गिरोह का राजेश तिर्की से झगड़ा चल रहा था. उल्लेखनीय है कि राजधानी और आस-पास के इलाके में हाल के दिनों में तीन जमीन कारोबारी की हत्या हो चुकी है. वहीं एक जमीन कारोबारी पर हत्या की नियत से फायरिंग हो चुकी है.
इस साल की घटना
01 फरवरी 2018: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर गेट नंबर चार के पास जमीन विवाद में हत्या की नियत से जमीन कारोबारी काशीनाथ महतो पर फायरिंग.
21 जनवरी2018: नगड़ी थाना क्षेत्र की गुटुवा बस्ती में जमीन कारोबारी उमेश गंझू और शमशाद की गोली मार कर हत्या.
22 जनवरी 2018: रातू थाना क्षेत्र के जमीन कारोबारी सुंडील निवासी शंकर काशी की चटकपुर में गोली मार कर हत्या कर दी गयी.
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर गेट नंबर चार के समीप जमीन कारोबारी काशीनाथ साहू पर फायरिंग मामले में हिरासत में लिये संजय साव और उमेश साव के मोबाइल का लोकेशन घटना के दिन अशोक नगर था. इस बात की जानकारी पुलिस को जांच के दौरान मिली है.
पुलिस ने गुरुवार को दोनों से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की. दोनों ने पुलिस को बताया कि वे बलि साहू को जानते हैं, लेकिन घटना में हमारी संलिप्तता नहीं है. उल्लेखनीय है कि पुलिस की टीम ने दोनों को डोरंडा से बुधवार की शाम पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें