23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : एनएच-33 में अब तक नहीं बना अंडर पास, हाथियों का नेचुरल कोरिडोर हुआ प्रभावित

II मनोज सिंह II हाथियों का नेचुरल कोरिडोर हुआ प्रभावित, छह माह में 17-18 लोगों की हो चुकी है मौत पूर्वी सिंहभूम में बढ़ा हाथी-मानव संघर्ष रांची : नेशनल हाइवे ऑथिरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएचएआइ) ने अब तक राष्ट्रीय उच्च पथ-33 में अंडर पास का निर्माण नहीं किया है. वन विभाग और एनएचएआइ में रांची […]

II मनोज सिंह II
हाथियों का नेचुरल कोरिडोर हुआ प्रभावित, छह माह में 17-18 लोगों की हो चुकी है मौत
पूर्वी सिंहभूम में बढ़ा हाथी-मानव संघर्ष
रांची : नेशनल हाइवे ऑथिरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएचएआइ) ने अब तक राष्ट्रीय उच्च पथ-33 में अंडर पास का निर्माण नहीं किया है. वन विभाग और एनएचएआइ में रांची से लेकर जमशेदपुर तक तीन अंडर पास बनाने की सहमति बनी थी. इसके बावजूद अब तक अंडर पास का निर्माण नहीं कराया गया है. नतीजतन, अंडर पास नहीं बनाये जाने से पूर्वी सिंहभूम में मानव-हाथी संघर्ष बढ़ गया है. पिछले छह माह में करीब 17-18 लोगों की मौत हाथियों के कारण हो चुकी है. सबसे अधिक असर सरायकेला-खरसांवा वाले इलाके में दिख रहा है.
एनएच-33 पूर्व से ही हाथियों का नेचुरल कोरिडोर रहा है. यहां से हाथी गुजरते हैं. एनएच-33 का कुछ हिस्सा दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से होकर गुजरता है. कुल पांच अंडर पास बनाने पर सहमति बनी थी. इसमें दो अंडर पास रांची और तीन अंडर पास जमशेदपुर प्रमंडल में बनाना है.
नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ ने भी रखी है शर्त
दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का कुछ हिस्सा एनएच-33 में पड़ने के कारण नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ ने भी शर्त रखी है. इस शर्त के साथ एनएच-33 के निर्माण का डिजाइन वन विभाग ने स्वीकृत किया था. इसमें कहा गया था कि सड़क निर्माण से इको सिस्टम नहीं बिगड़ना चाहिए.
ओडिशा-बंगाल के हाथी आते हैं
इस इलाके में ओड़िशा और बंगाल से हाथी झारखंड के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में वर्षों से आ रहे हैं. इनके आने-जाने का अपना समय है. इसी कारण वन विभाग ने हाथियों के रास्ता को नहीं बिगाड़ने का आग्रह किया था. चूंकि एनएच-33 में ट्रैफिक बहुत है, इस कारण अंडर पास बनाने का आग्रह किया था.
एनएएचआइ के साथ वन अधिकारियों की बैठक 18 जनवरी को हुई है. इसमें यह मुद्दा उठाया गया है. एनएएचआइ के अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि जल्द अंडर पास निर्माण कराया जायेगा. वन विभाग की शर्तों को पूरा किया जायेगा.
एलआर सिंह, पीसीसीएफ (वन्य प्राणी), झारखंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें