Advertisement
रांची : सदर अस्पताल में आइसीयू के जल्द शुरू होने की उम्मीद जगी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य पदाधिकारियों ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण रांची : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की राज्य इकाई की टीम ने बुधवार को सदर अस्पताल निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने सदर अस्पताल प्रशासन को जल्द से जल्द अाइसीयू संचालित करने के निर्देश दिये. टीम में एनएचएम हेल्थ सेल के नोडल अफसर […]
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य पदाधिकारियों ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण
रांची : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की राज्य इकाई की टीम ने बुधवार को सदर अस्पताल निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने सदर अस्पताल प्रशासन को जल्द से जल्द अाइसीयू संचालित करने के निर्देश दिये. टीम में एनएचएम हेल्थ सेल के नोडल अफसर डॉ जेपी सिंह और डॉ दीपाली आदि शामिल थे.
टीम ने सबसे पहले सदर अस्पताल के मातृ-शिशु विभाग का जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल में प्रतिदिन कराये जानेवाले प्रसव की संख्या और आइसीयू में स्थानांतरित किये जानेवाले मरीजों की अनुमानित संख्या की जानकारी मांगी. इस पर सिविल सर्जन डॉ शिवशंकर हरिजन ने बताया कि कई बार जच्चा-बच्चा की स्थिति गंभीर हो जाती है, जिसके के कारण रिम्स रेफर करना पड़ता है. ऐसे में यहां आइसीयू व स्पेशल न्यू बाॅर्न केयर यूनिट की जरूरत है. यह होने से समय पर मरीजों का इलाज संभव होगा.
टीम ने डीपीआर तैयार करने को कहा
निरीक्षण के बाद टीम के सदस्यों ने आइसीयू और स्पेशल न्यू बाॅर्न केयर यूनिट के लिए जरूरी उपकरणों की जानकारी ली. साथ ही सिविल सर्जन और अस्पताल के संबंधित अधिकारियों को आइसीयू के संचालन के लिए डीपीआर बनाकर भेजने का निर्देश दिया. मौके पर डॉ जेपी सांगा, डॉ दिनेश, डीपीएम महेश, अंतरा झा आदि स्वास्थ्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement