Advertisement
रांची : पेड़ से गिरने के बाद मुंह नहीं खोल पा रही थी अदिति, रिम्स के डॉक्टरों ने सर्जरी कर ठीक किया
रांची : गोड्डा जिले की रहनेवाली सात वर्षीय अदिति को रिम्स के डेंटल और इएनटी के डॉक्टरों ने नयी जिंदगी दी है. पांच साल पहले पेड़ से गिरने से अदिति के जबड़े में चोट लगी थी. इसके बाद धीरे-धीरे उसका मुंह खुलना बंद हो गया था. छह माह से मुंह सिर्फ एक इंच ही खुल […]
रांची : गोड्डा जिले की रहनेवाली सात वर्षीय अदिति को रिम्स के डेंटल और इएनटी के डॉक्टरों ने नयी जिंदगी दी है. पांच साल पहले पेड़ से गिरने से अदिति के जबड़े में चोट लगी थी. इसके बाद धीरे-धीरे उसका मुंह खुलना बंद हो गया था. छह माह से मुंह सिर्फ एक इंच ही खुल पा रहा था. वह ठोस खाद्य पदार्थ खाने में असमर्थ थी, इसलिए काफी दिनों से तरल पदार्थ पर ही थी. परिजन उसे इलाज के लिए डेंटल कॉलेज ले अाये, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसके ऑपरेशन का निर्णय लिया.
डेंटल कॉलेज में अोटी नहीं है इसलिए इएनटी के ओटी में बुधवार को उसका ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन में करीब ढाई घंटे लगे. ऑपरेशन में डेंटल सर्जन डॉ बीके प्रजापति, डॉ ओम प्रकाश, डॉ अजय साही, शिशु डेंटल सर्जन डॉ स्वाति शर्मा व इएनटी के डॉ आरके पांडेय, डॉ रोहित, डाॅ विकास आदि शामिल थे. डॉ स्वाति ने बताया कि बच्ची की छाती से हड्डी का छोटा टुकड़ा लेकर उसके जबड़े में ग्राफ्टिंग की गयी. छोटी बच्ची को एनेस्थीसिया देना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन एनेस्थेटिक डॉ अभिषेक ने यह काम सफलता पूर्वक किया.अॉपरेशन से पहले और बाद में अदिति के मुंह की स्थिति में आया बदलाव.
बच्ची के दायें जबड़े के ज्वाइंट में मूवमेंट नहीं था. इस कारण बच्ची का मुंह बिल्कुल बंद था. पौष्टिक खाना नहीं खाने के कारण उसका विकास भी अवरुद्ध हो रहा था. ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा. अब बच्ची का मुंह पूरी तरह खुल पा रहा है.
डॉ बीके प्रजापति, मैग्जोफेसियल सर्जन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement