19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कोर्ट में बयान देने के बाद भागने लगी युवती, पुलिस ने पकड़ा

रांची : अपहरण के आरोप में जेल में बंद नरकोपी निवासी प्रेमी राजू उरांव को बचाने के लिए बुधवार को एक युवती अदालत में बयान देने पहुंची. बयान देने के बाद वह भागने लगी. सुखदेवनगर पुलिस ने उसे पकड़ा़ इस दौरान कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी फुआ […]

रांची : अपहरण के आरोप में जेल में बंद नरकोपी निवासी प्रेमी राजू उरांव को बचाने के लिए बुधवार को एक युवती अदालत में बयान देने पहुंची. बयान देने के बाद वह भागने लगी. सुखदेवनगर पुलिस ने उसे पकड़ा़ इस दौरान कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी फुआ उसे जान से मार देगी. वह फुआ से बचने के लिए भाग रही है. बयान देने के दौरान युवती की फुआ भी आ गयी थी. बाद में फुआ व युवती को महिला थाना मेें रखा गया.
क्या था मामला : गौरतलब है कि पंडरा ओपी क्षेत्र के बजरा के सुभाष नगर निवासी एक महिला ने अपनी भतीजी के अपहरण का केस पंडरा ओपी में 25 जनवरी को दर्ज कराया था. युवती फुआ के पास रह कर मारवाड़ी कॉलेज में पढ़ाई करती है. युवती का राजू से प्रेम-प्रसंग था.
युवती मूल रूप से लोहरदगा के भंडरा की रहनेवाली है़ इधर, केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवक-युवती को बरामद किया था. फिर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को जेल भेज दिया था, जबकि युवती को 164 का बयान दर्ज कराने के लिए महिला थाना में रखा गया था़ मामला सुखदेवनगर थाना क्षेत्र का था, इसलिए सुखदेवनगर पुलिस बुधवार को युवती को बयान दिलाने कोर्ट ले गयी थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें