Advertisement
झारखंड : नेतरहाट में हुई कैबिनेट की बैठक, भाजपा के सिर्फ 17 विधायक पहुंचे, 26 ने बनायी दूरी
43 विधायक भाजपा के, 26 शामिल नहीं हुए रांची : नेतरहाट में पहली बार कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक के बाद भाजपा विधायकों के लिए चिंतन बैठक भी बुलायी गयी. पर इस चिंतन बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास व झारखंड सरकार के मंत्रियों के अलावा पार्टी के 17 विधायक ही शामिल हुए. सरकार के सारे […]
43 विधायक भाजपा के, 26 शामिल नहीं हुए
रांची : नेतरहाट में पहली बार कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक के बाद भाजपा विधायकों के लिए चिंतन बैठक भी बुलायी गयी. पर इस चिंतन बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास व झारखंड सरकार के मंत्रियों के अलावा पार्टी के 17 विधायक ही शामिल हुए. सरकार के सारे मंत्री भी चिंतन बैठक में मौजूद नहीं रहे.
राज्य में भाजपा के कुल विधायकों की संख्या43 हैं. पर इनमें से मात्र 17 के ही चिंतन बैठक में शामिल होने और आधे से अिधक िवधायकों के नहीं आने को लेकर कई तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं. हालांकि, इसे लेकर पार्टी के नेताओं का कहना है कि कई विधायकों ने बैठक में अनुपस्थित रहने की पूर्व में ही सूचना दे दी थी.
नेतरहाट के विकास पर हुई चर्चा : चिंतन बैठक में शामिल भाजपा के सभी 17 विधायकों ने संगठन को मजबूत बनाने पर विमर्श किया. हालांकि भाजपा नेताओं ने बैठक के बारे में अाधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से इनकार किया है. पूछे जाने पर विधायक सह भाजपा के सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने कहा : चिंतन बैठक में नेतरहाट को बृहतपर्यटक स्थल बनाने पर बातें कीगयी. बैठक में विशेष तौर परभाजपा के संगठन महामंत्री धर्मपाल मौजूद थे.
चिंतन बैठक में शामिल हुए
मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री सीपी सिंह, रामचंद्र चंद्रवंशी, रणधीर सिंह, लुईस मरांडी, चंद्रप्रकाश चौधरी, अमर बाउरी, राज पालिवाल व नीरा यादव. विधायकों में विरंची नारायण, राज सिन्हा, जानकी यादव, अमित मंडल, आलोक चौरसिया, जयप्रकाश भोक्ता, हरेकृष्ण सिंह, केदार हाजरा, नागेंद्र महतो, मनीष जायसवाल, निर्भय शाहबादी, रामकुमार पाहन, नवीन जायसवाल, अनंत ओझा, सत्येंद्र तिवारी, राधाकृष्ण किशोर और ढुल्लू महतो.
िवधायकों के नहीं
आने से अटकलें तेज
पार्टी ने कहा, विधायकों ने नहीं आने की पूर्व में ही दे दी थी सूचना
चिंतन बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर किया गया विमर्श
संगठन महामंत्री धर्मपाल भी थे मौजूद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement