Advertisement
झारखंड : हटिया-एलटीटीइ ट्रेन से रांची आ रहे थे दंपती, खाया पैंट्रीकार का खाना, आयी नींद, 25 लाख रुपये के जेवर हुई चोरी
रांची : हटिया-एलटीटीइ ट्रेन से मुंबई से रांची आ रहे दंपती की जेवरों से भरे बैग की चोरी हो गयी. इसकी कुल कीमत करीब 25 लाख रुपये थी. इस संबंध में हटिया जीआरपी में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. भुक्तभोगी निखिल रंजन के बड़े भाई राजीव रंजन (प्रशाखा पदाधिकारी, विधानसभा) ने बताया कि […]
रांची : हटिया-एलटीटीइ ट्रेन से मुंबई से रांची आ रहे दंपती की जेवरों से भरे बैग की चोरी हो गयी. इसकी कुल कीमत करीब 25 लाख रुपये थी. इस संबंध में हटिया जीआरपी में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
भुक्तभोगी निखिल रंजन के बड़े भाई राजीव रंजन (प्रशाखा पदाधिकारी, विधानसभा) ने बताया कि एसी टू बर्थ नंबर 37 में अनिता सिंह अपने पति निखिल रंजन के साथ रांची आ रही थी. वे शादी में शामिल होने के लिए रांची आ रहे थे. इसी दौरान सोमवार की रात करीब 8.30 बजे उन्होंने रामगढ़ के आसपास पैंट्री कार का खाना खाया. थोड़ी देर में ही पति-पत्नी को नींद आ गयी.
उनकी नींद जब राउरकेला में खुली, तो अनिता सिंह ने पाया कि उनके सिरहाने में छुपा कर रखा गया जेवरों से भरा बैग नहीं है. उन्होंने कोच अटैंडेंट, ट्रेन में साथ चल रहे जीआरपी जवानों को आपबीती बतायी. उन्होंने कहा कि खाना में जरूर कुछ मिलाया गया था, जिसे खाते ही वे कुछ ही देर में बेसुध हो गये. साथ ही उन्होंने कोच अटेंडेट की भूमिका पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि खाना खाने के बाद एसी बोगी का दरवाजा बंद कर दिया जाता है, फिर बोगी में कैसे कोई घुस सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement