रांची : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए अब घर-घर जाकर योजना का आवेदन जमा लिया जायेगा. 31 मार्च 2018 तक शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से लाभान्वित किया जायेगा. यह निर्णय सोमवार को जिला समाहरणालय में आयोजित बैठक में लिया गया.
इस बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों समेत 48 गैस वितरक व लगभग 500 डीलर, भारत गैस, हिंदुस्तान गैस तथा इंडेन गैस के नोडल अफसर भी शामिल हुए. इस दौरान बताया गया कि ग्राम स्तर, पंचायत स्तर तथा प्रखंड स्तर पर आवेदन सृजित कर 50 हजार को गैस सिलिंडर वितरित किया जा चुका है. तकनीकी कारणों से करीब 30 हजार को महिला सदस्य के अभाव में वितरित नहीं किया जा सकता है.
70 हजार एसइसीसी डाटा को लाभुकों को शामिल करने के लिए डोर टू डोर आवेदन सृजित किया जायेगा. इसमें गैस वितरक को सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार घर-घर जाने में पूर्ण सहयोग करेंगे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सूची में ग्राम की स्पेलिंग, लिपि व टाइटल में अगर कुछ भी गलती होती है, तो इसकी पूरी जांच करने के बाद मुखिया/प्रखंड विकास पदाधिकारी का प्रमाण/शपथ लेकर आवेदन स्वीकार किया जायेगा.