23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुझे आंकड़े पसंद नहीं, धरातल पर काम दिखना चाहिए, BAU में कृषि अधिकारी पर बरसे सीएम रघुवर दास

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि उन्हें आंकड़े पसंद नहीं. धरातल पर काम दिखना चाहिए. मुख्यमंत्री ने ये बातें उस वक्त कहीं, जब देवघर के प्रतिनिधियों ने बताया कि वहां अभी मृदा स्वास्थ्य कार्ड (Soil Health Card) नहीं बंटा है. मुख्यमंत्री सोमवार को कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) में […]

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि उन्हें आंकड़े पसंद नहीं. धरातल पर काम दिखना चाहिए. मुख्यमंत्री ने ये बातें उस वक्त कहीं, जब देवघर के प्रतिनिधियों ने बताया कि वहां अभी मृदा स्वास्थ्य कार्ड (Soil Health Card) नहीं बंटा है. मुख्यमंत्री सोमवार को कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) में किसान मेला के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान किसान और कृषि के क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया है कि 99 फीसदी मृदा स्वास्थ्य कार्ड बन चुके हैं. इसी दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि सबको मृदा स्वास्थ्य कार्ड मिल गया. देवघर और एक अन्य जिले के प्रतिनिधि ने बताया कि उन्हें अब तक कार्ड नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ें : किसान खुशहाल, तो देश खुशहाल : खरे

इसके बाद सीएम कृषि विभाग के अधिकारी से मुखातिब हुए. उन्होंने पूछा कि देवघर को भी नहीं मिला है सॉयल हेल्थ कार्ड. इस पर महिला अधिकारी ने जवाब दिया कि सभी के कार्ड बन गये हैं. लोग विभाग की वेबसाईट से उसे डाउनलोड कर सकते हैं. ठीक वैसे ही, जैसे स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड वेबसाईट से डाउनलोड करते हैं.

इस जवाब पर सीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा, ‘मुझे आंकड़े पसंद नहीं. चीजें धरातल पर दिखनी चाहिए. काम होना चाहिए.’ इसके बाद अधिकारी ने कहा कि किसान चौपाल लगाकर कार्ड बंटवा दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किसान मेला सह कृषि जागृति अभियान का किया शुभारंभ, कृषक मित्रों को सरकार देगी फोन व बाइक

इससे पहले मुख्यमंत्री ने कृषि वैज्ञानिकों से अपील की कि वे कृषि और सिंचाई विभाग के साथ मिलकर इस दिशा में शोध करें कि झारखंड की देशी गायें, छोटी गायें कैसे विदेशी नस्ल की गायों और जर्सी गायों जितना दूध दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें