Advertisement
रांची नगर निगम चुनाव : परिसीमन और आरक्षण रोस्टर ने बदला गणित, पति-पत्नी भी साथ लड़ सकते हैं चुनाव
रांची : रांची नगर निगम का चुनाव इस बार काफी रोचक होने जा रहा है. दरअसल, जिला प्रशासन की ओर से इस बार के चुनाव के लिए तय किये गये परिसीमन और आरक्षण रोस्टर के कारण चुनाव का पूरा गणित ही बदल गया है. राजधानी के वार्डों की संख्या 55 से घट कर 53 हो […]
रांची : रांची नगर निगम का चुनाव इस बार काफी रोचक होने जा रहा है. दरअसल, जिला प्रशासन की ओर से इस बार के चुनाव के लिए तय किये गये परिसीमन और आरक्षण रोस्टर के कारण चुनाव का पूरा गणित ही बदल गया है. राजधानी के वार्डों की संख्या 55 से घट कर 53 हो गयी है, वहीं वार्डों का एरिया भी बंट गया है.
कहीं पुरुषों का वार्ड महिलाओं के लिए रिजर्व हो गया है, तो कई आरक्षित वार्ड जनरल हो गये हैं. आरक्षण व परिसीमन से बदले माहौल के कारण इस बार कई वार्डों में जहां वर्तमान पार्षद अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, अगल-बगल के वार्ड से पति-पत्नी दोनों चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
नगर निगम चुनाव की तिथि की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि अप्रैल माह के अंत तक चुनाव संपन्न करा लिया जायेगा. चुनाव के मद्देनजर वार्डों का परिसीमन नये सिरे से किया गया है. वहीं, वार्डों के आरक्षण की सूची भी प्रशासन ने जारी कर दी है. पूर्व में यह बाध्यता थी कि जो व्यक्ति जिस वार्ड का वोटर होगा, उसे उसी वार्ड से चुनाव लड़ना होगा, लेकिन आरक्षण की बाध्यता के कारण कई बार ऐसे लोग अपने वार्ड से चुनाव नहीं लड़ पाते थे. इस बार सरकार ने इस नियम में संशोधन किया है कि कोई भी शहर का नागरिक किसी भी वार्ड से चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है.
इन वार्डों में पति व पत्नी दोनों उतरेंगे चुनावी मैदान में : वार्ड नंबर-8 की पार्षद संगीता देवी हैं. नये परिसीमन के कारण इस वार्ड का नंबर बदल कर 10 हो गया है. वहीं वार्ड दो टुकड़ों में बंट गया है. इसलिए इस बार वार्ड नंबर-10 से पार्षद पति अर्जुन यादव चुनाव लड़ेंगे. वहीं, संगीता देवी वार्ड नंबर नौ से चुनाव लड़ेंगी. वहीं, वार्ड नंबर 37 के पार्षद अरुण झा हैं. श्री झा का वार्ड इस बार परिसीमन के कारण तीन भागों में बंट गया है. ऐसे में इस बार अरुण झा व उनकी पत्नी दोनों आस-पास के वार्ड से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.पति-पत्नी व बहन के भी चुनावी मैदान में उतरने की संभावना : वार्ड नंबर-19 की पार्षद आशा देवी हैं.
आशा देवी से पहले इस वार्ड के पार्षद उनके भाई राजेश गुप्ता छोटू थे. नये परिसीमन के कारण इस बार यह वार्ड दो भागों में बंट गया है. इसलिए अब इन दोनों सीटों पर पूर्व पार्षद की इच्छा है कि एक वार्ड से पत्नी व दूसरे वार्ड से बहन चुनाव लड़े. वहीं, राजेश गुप्ता छोटू इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से डिप्टी मेयर पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.
कहीं पति की जगह पत्नी, तो कहीं पत्नी की जगह पति लड़ेंगे चुनाव : वार्ड नंबर-4 की पार्षद सुधा देवी की जगह पर उनके पति संजय सोनी चुनावी मैदान में उतरेंगे. वहीं, वार्ड नंबर-23 की पार्षद निकिता देवी की जगह इस बार उनके पति सुनील यादव चुनावी मैदान में उतरेंगे. वार्ड नंबर-24 की पार्षद सबा नाज की जगह उनके पति मो एहतेशाम चुनाव लड़ेंगे. वार्ड-25 में मो असलम इस बार अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement