12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बैठ कर बनाते थे परीक्षार्थियों को निशाना

रांची : इंडियन रिजर्व बटालियन परीक्षा में परीक्षार्थियों को ब्लूटूथ एवं गैजट के जरिये नकल करानेवाले शशिकांत ने पुलिस के सामने कई अहम खुलासे किये हैं. पहले तो वह गोलमटोल करता रहा, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि जिससे वह बात करता है उसका नाम ब्रह्मदेव है़ वह सीनियर के रूप में […]

रांची : इंडियन रिजर्व बटालियन परीक्षा में परीक्षार्थियों को ब्लूटूथ एवं गैजट के जरिये नकल करानेवाले शशिकांत ने पुलिस के सामने कई अहम खुलासे किये हैं. पहले तो वह गोलमटोल करता रहा, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि जिससे वह बात करता है उसका नाम ब्रह्मदेव है़ वह सीनियर के रूप में गिराेह में काम करता है. लेकिन इस गिराेह का सरगना पटना में है और वहीं से बैठ कर झारखंड-बिहार में परीक्षार्थियों को अपने गिरोह के द्वारा गैजट उपलब्ध कराता था़ शशिकांत ने गिरोह से जुड़े हजारीबाग के कई सदस्यों के बारे में भी बताया है़
गिरफ्तार परीक्षार्थियों ने शशिकांत के बारे में दी थी जानकारी : गौरतलब है कि 17 दिसंबर 2017 को पुलिस ने कुछ परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया था. कांके रोड गांधीनगर डीएवी पब्लिक स्कूल से हजारीबाग के इचाक निवासी राकेश कुमार मेहता, उसका भाई विकास कुमार मेहता, हरमू के विद्यानगर निवासी मो रकीब, चतरा के पत्त्थरगड्डा निवासी ज्वाला कुमार सिंह तथा हिंदपीढ़ी के उर्दू पब्लिक हाइस्कूल से हजारीबाग के इचाक निवासी सिकंदर कुमार मेहता को गिरफ्तार किया गया था़ पूछताछ में सिकंदर ने पुलिस को शशिकांत का नाम बताया था़ उसके बाद ही पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी थी़ मालूम हो कि इसके पूर्व भी लोअर बाजार व डोरंडा थाना क्षेत्र में इसी प्रकार नकल करते हुए स्कॉलर सहित आठ परीक्षार्थी पकड़े गये थे़ उसमें बीएसएनएल का टेक्निकल ऑफिसर भी शामिल था़
आवास निर्माण के पैसे लेकर फरार हो गया संवेदक
रांची़ वार्ड नं चार आदिवासी टोला बरियातू के लोगों ने बरियातू थाना में आवेदन देकर जगन्नाथ इंजिकॉन के आनंद कुमार पर केस दर्ज कराया है. थाना को दिये गये आवेदन में रोहन तिर्की, छोटू मुंडा, राजमनी मुंडा, पछुवा उरांव व चागो उरांव ने लिखा है कि एक दिन आनंद कुमार उनके मोहल्ले में आया. उसने बताया कि वह नगर निगम से आया है. नगर निगम से जो पैसा मिलेगा, उसे मुझे दें. बदले में वह उनके आवास का निर्माण करा देगा.
इसके बाद निगम से हमारे अकाउंट में जो भी पैसा आया, उसे हमने आनंद कुमार को दे दिया. इसके बाद आनंद कुमार ने आवास के लिए नींव की खुदाई तो की, लेकिन किसी का घर नहीं बनाया. जब हम उसके घर पहुंचे तो वह घर में भी नहीं मिला. लोगों ने कहा कि इस मामले में नगर निगम के अधिकारियों की भी मिलीभगत है. इसलिए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाये.
निष्पक्ष जांच हो मामले की: इधर जानकारी मिलने पर आजसू महानगर मुनचुन राय बरियातू थाना पहुंचे. कहा कि मामले की नगर निगम निष्पक्षता से जांच करे. क्योंकि जिनका पैसा लेकर बिल्डर भागा है. वे इस हालत में नहीं हैं कि अपने दम पर आवास का निर्माण कर सकें. यह भी कहा कि इस कार्य में निगम कर्मचारियों की भी मिलीभगत है. इसलिए ऐसे कर्मचारियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें