Advertisement
झारखंड में पांच बड़ी सड़कों का डीपीआर बनाने का आदेश
एडीबी के सहयोग से बनेंगी सड़कें, वैकल्पिक सड़क के रूप में किया जायेगा विकसित इन सड़कों के बनने से दूरियां होंगी कम रांची : सरकार राज्य में पांच महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण एडीबी-फोर के तहत करायेगी. इन पथों के निर्माण के लिए एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक) से सहयोग लिया जायेगा. सड़कें चिह्नित कर ली गयी […]
एडीबी के सहयोग से बनेंगी सड़कें, वैकल्पिक सड़क के रूप में किया जायेगा विकसित
इन सड़कों के बनने से दूरियां होंगी कम
रांची : सरकार राज्य में पांच महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण एडीबी-फोर के तहत करायेगी. इन पथों के निर्माण के लिए एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक) से सहयोग लिया जायेगा. सड़कें चिह्नित कर ली गयी है. अब इनका डीपीआर तैयार कराया जायेगा. इसका आदेश दे दिया गया है. पथ निर्माण विभाग ने मार्च तक डीपीआर सुपुर्द कर देने को कहा है, ताकि समय सीमा के अंदर इसकी सारी प्रक्रियाएं पूरी की जा सके. इंजीनियरों ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग के रूप में इन सड़कों को विकसित किया जायेगा. इससे गंतव्य की दूरियां कम होगी और ट्रैफिक का बोझ भी सड़क पर कम होगा.
इन सड़कों को किया गया है चिह्नित
बिजुपाड़ा-पांकी पथ : इसका निर्माण बिजुपाड़ा से खलारी-बालूमाथ होते हुए पांकी तक कराया जायेगा. इसे बेहतर सड़क के रूप में विकसित किया जायेगा.
खूंटी-बेड़ो-लापुंग पथ : खूंटी से लापुंग के लिए पहले ही सड़क है. इसे और बेहतर बनाया जायेगा.
गामा-सतगामा पथ : इस मार्ग का चौड़ीकरण किया जायेगा. इसके साथ ही इसके मजबूतीकरण का काम भी किया जायेगा.
मधुपुर-जामताड़ा पथ : इस मार्ग को एडीबी के सहयोग से बेहतर बनाया जायेगा. इस मार्ग का इस्तेमाल ज्यादा होता है. ऐसे में इसे मजबूत सड़क के रूप में परिवर्तित किया जायेगा.
चाईबासा में लौह अयस्क खदान क्षेत्र में पथ : चाईबासा के ऐसे इलाके में जहां आयरन माइंस हैं, वहां भी बेहतर सड़कें बनवायी जायेगी. इन इलाकों में अच्छी सड़क की जरूरत महसूस की जा रही है. ऐसे में इन सड़कों को एडीबी के सहयोग से बनवाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement