21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी नियोजन नीति बनायें वरना हल्ला बोलेंगे नौजवान

कांग्रेस ने 11 जिलों में अभियान चलाया, तो भाजपा विधायक-मंत्री की दो वर्ष बाद नींद खुली रांची : कांग्रेस ने सरकार को 31 मार्च तक नयी नियोजन नीति तैयार करने का अल्टीमेटम दिया है़ पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा है कि मार्च तक नियोजन नीति की विसंगतियां दूर कर नयी नीति नहीं बनायी गयी […]

कांग्रेस ने 11 जिलों में अभियान चलाया, तो भाजपा विधायक-मंत्री की दो वर्ष बाद नींद खुली
रांची : कांग्रेस ने सरकार को 31 मार्च तक नयी नियोजन नीति तैयार करने का अल्टीमेटम दिया है़ पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा है कि मार्च तक नियोजन नीति की विसंगतियां दूर कर नयी नीति नहीं बनायी गयी तो राज्य भर में हजारों नौजवान सड़क पर उतरेंगे़ कांग्रेस ने 11 गैर अनुसूचित जिलों में रथ निकाला़ नौजवानों पर सरकार ने पहले लाठी चलायी, जेल भेजा़ 11 जिलों में कांग्रेस के अभियान के बाद भाजपा के विधायकों और मंत्रियों की दो वर्ष बाद नींद खुली है़ मंत्रियों ने कैबिनेट में बैठक कर नीति बनायी, उस समय किसी ने विरोध नहीं किया़
बनायी गयी कमेटी से संतुष्ट नहीं है कांग्रेस
श्री त्रिपाठी रविवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार भी मौजूद थे़ श्री त्रिपाठी ने कहा कि हाल में निकाय चुनाव होना है, तो आइवाश के लिए कमेटी बना दी गयी है. कांग्रेस इस कमेटी से संतुष्ट नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की मंशा साफ नहीं है. ऐसी नीति बनायी गयी है, जिससे नियुक्ति के नाम पर उगाही हो रही है.
शिक्षक और दारोगा की बहाली में 5 से 17 लाख तक की उगाही हो रही है. गलत नीतियां अपनायी जा रही है़ं एसएससी ने दारोगा बहाली में उम्र सीमा घटा दी है़. 35 से 27 वर्ष कर दी गयी़ उन्होंने कहा कि 18 वर्षों में अब तक केवल 5 से 6 बार परीक्षा हुई़ सरकार की गलत नीतियों के कारण युवा अपने अधिकार से वंचित रहे. सरकार जेपीएससी और एसएससी की नियुक्तियां झारखंड के लोगों के लिए आरक्षित करे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें