22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : शराब बनानेवालों को महिलाओं ने खदेड़ा, कहा, आधी रोटी खाओ लेकिन दारू पीना छोड़ो

अनगड़ा : नशामुक्त घोषित बरवादाग पंचायत के सीताडीह बांसकोचा में शराब पीने व पिलानेवालों के खिलाफ महिलाओं की मुहिम रंग लाने लगी है. इसी कड़ी में रविवार को महिलाओं ने अवैध शराब का निर्माण कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. मालूम हो कि महिलाओं ने सीताडीह सहित पूरे बरवादाग पंचायत में पूर्ण नशाबंदी का बीड़ा […]

अनगड़ा : नशामुक्त घोषित बरवादाग पंचायत के सीताडीह बांसकोचा में शराब पीने व पिलानेवालों के खिलाफ महिलाओं की मुहिम रंग लाने लगी है. इसी कड़ी में रविवार को महिलाओं ने अवैध शराब का निर्माण कर रहे लोगों को खदेड़ दिया.
मालूम हो कि महिलाओं ने सीताडीह सहित पूरे बरवादाग पंचायत में पूर्ण नशाबंदी का बीड़ा उठाया है. इसके बावजूद चोरी-छिपे अवैध तरीके से शराब बनाने का प्रयास किया जा रहा था. सूचना मिलने पर रंभा देवी के नेतृत्व में काफी संख्या में महिलाओं ने जावा महुआ को नष्ट कर बनाने वाले को खदेड़ दिया. रंभा देवी ने बताया कि अब इस क्षेत्र में किसी भी परिस्थिति में नशाखोरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. नशामुक्ति को लेकर पूरे पंचायत की महिलाएं एकजुट हैं. शीघ्र ही अन्य पंचायतों में भी महिलाओं को जागरूक कर पूरे क्षेत्र में नशामुक्ति अभियान चलाया जायेगा. कहा कि अगली बार जोन्हा पंचायत की महिलाओं काे साथ लेकर जोन्हा साप्ताहिक बाजार में नशा विरोधी अभियान चलाया जायेगा. क्याेंकि जोन्हा बाजार में सबसे ज्यादा नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है.
ली है शपथ
विगत शुक्रवार को बरवादाग की महिलाओं ने नशे के खिलाफ हल्ला बोला था. करीब एक हजार महिलाओं ने सीताडीह के मैदान में पंचायत को नशामुक्त करने की शपथ ली थी. इसके बाद पंचायत क्षेत्र में नशामुक्ति रैली निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष भी शामिल हुए.
आधी राेटी खाआे-दारू पीना छाेड़ाे
रैली सीताडीह मैदान से प्रारंभ होकर बेलटोली, आमटोली, बरवादाग, पहाड़सिंग, जिंतुपीढ़ी, हाराहांगा, आसरी, जोड़ीमहुआ, कांशीडीह, जरूवाडीह सहित अन्य क्षेत्रों में गयी. रैली में महिलाएं नशाबंदी के समर्थन में आधी रोटी खाओ–दारू पीना छोड़ो, जिसने किया नशापान–उसका उजड़ा घर संसार नारे लगा रही थीं.
नहीं मानने पर जाना होगा जेल
खास बात यह थी कि महिलाओं ने नशाबंदी सख्ती से लागू करने के लिये कई फैसले लिये हैं. इसके तहत दारू पीनेवालों पर जुर्माना लगाने का भी एलान किया था. कहा गया था कि अगर कोई पहली बार शराब पीते हुए पकड़ा गया थे 101 रुपया, दूसरी बार पकड़े जाने पर 501 रुपया और तीसरी बार सेवन करने कर 1001 रुपया बतौर जुर्माना वसूला जाएगा. इसके बाद भी अगर कोई शख्स नहीं माना, तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें