सोन नदी का पानी जलाशयों में पहुंचानेकी हाे रही है तैयारी
रांची : राज्य में सर्वाधिक सूखाग्रस्त माने जानेवाले जिले गढ़वा और पलामू में सोन नदी से पानी पहुंचाया जायेगा. जल संसाधन एवं पेयजल स्वच्छता विभाग ने 1065 करोड़ रुपये की सोन पाइप लाइन योजना को मंजूरी दी है. विभागीय मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने बताया कि गढ़वा और पलामू जिले के लिए वरदान साबित होनेवाली सोन पाइप लाइन योजना का काम शुरू कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि पलामू और गढ़वा की भौगोलिक स्थिति और असामान्य वर्षापात की वजह से इन क्षेत्रों में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं है. सिंचाई योजनाओं के तहत बनाये गये जलाशयों में पानी सूख जाता है. इस कारण बांध, वीयर, नहर और वितरण प्रणालियों का उपयोग नहीं हो पा रहा है. इन योजनाओं से जलाशयों में जल उपलब्ध होने की स्थिति में क्षेत्र की सूरत बदल जायेगी. इससे कृषि क्षेत्र को तो लाभ होगा ही, साथ में पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो जायेगी. दोनों क्षेत्रों में बार-बार पड़नेवाले सुखाड़ पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा. मंत्री ने बताया कि दोनों जिलों में सिंचाई के लिए 64.33 एमसीएम और पेयजल के लिए 5.57 एमसीएम अतिरिक्त जल की आवश्यकता का आकलन किया गया है.
इसे पूरा करने के लिए कनहर और सोन नदियों से पाइप लाइन के द्वारा पानी को लिफ्ट कर क्षेत्र के जलाशयों, बड़े तालाबों एवं अन्य जल निकायों को जल उपलब्ध कराया जायेगा. सोन पाइप लाइन का विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार कर लिया गया है. 1065 करोड़ रुपये की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है.