22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई जिलों के एसएसपी व एसपी को बदलने की तैयारी

दो रेंज के डीआइजी को भी मिल सकती है नयी जिम्मेदारी चर्चित आइपीएस को धनबाद का एसएसपी बनाया जा सकता हैरांची : प्रदेश के कई जिलों के एसएसपी और एसपी को बदलने की तैयारी है. पुलिस महकमे के भीतरखाने से जो सूचना मिल रही है, उसके मुताबिक जमशेदपुर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, धनबाद एसएसपी मनोज […]

दो रेंज के डीआइजी को भी मिल सकती है नयी जिम्मेदारी
चर्चित आइपीएस को धनबाद का एसएसपी बनाया जा सकता है
रांची : प्र
देश के कई जिलों के एसएसपी और एसपी को बदलने की तैयारी है. पुलिस महकमे के भीतरखाने से जो सूचना मिल रही है, उसके मुताबिक जमशेदपुर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, धनबाद एसएसपी मनोज रतन चोथे, हजारीबाग एसपी अनूप बिरथरे, दुमका एसपी कन्हैया मयूर पटेल, रांची के ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह, एसपी नक्सल संजीव कुमार, गढ़वा एसपी मो अर्शी और जामताड़ा एसपी डॉ जया रॉय को नयी जवाबदेही मिल सकती है. मैथ्यू सीबीआइ में जा रहे हैं.

उनकी जगह पर हजारीबाग एसपी अनूप बिरथरे को जमशेदपुर एसएसपी, धनबाद एसएसपी मनोज रतन चोथे को हजारीबाग एसपी, दुमका एसपी कन्हैया मयूर पटेल को धनबाद एसएसपी, जामताड़ा एसपी डॉ जया राय को रांची ट्रैफिक एसपी, रांची के ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह को जामताड़ा एसपी और एसपी नक्सल संजीव कुमार को दुमका एसपी की जवाबदेही सौंपी जा सकती है. कन्हैया मयूर पटेल का नाम बकोरिया कांड से चर्चा में आया है.

उक्त नामों के अलावा कुछेक डार्क हाॅर्स भी हैं, जो किसी और का पत्ता काट अपनी जगह बना सकते हैं. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो अगले कुछ दिनों में ही तबादले की अधिसूचना गृह विभाग से जारी हो सकती है. उक्त एसपी के अलावा दुमका रेंज के डीआइजी अखिलेश झा को कोल्हान और कोल्हान के डीआइजी साकेत कुमार सिंह को हजारीबाग डीआइजी की नयी जिम्मेदारी दी जा सकती है. इनके अलावा एक-दो एडीजी भी इधर-उधर हो सकते हैं. कुछ आइपीएस को अतिरिक्त प्रभार भी दिया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें