रांची : रांची के कडरू में बन रहे हज हाउस का निर्माण दो तल्ला तक करने के बाद काम रोकने का निर्देश दिया गया है. वर्तमान में केवल दो तल्ले तक का ही फाउंडेशन का काम हो चुका है, जबकि हज हाउस पूर्व में जी प्लस नाइन बनना था. अभी इसे जी प्लस टू ही बनाने का निर्देश जुडको द्वारा दिया गया है. हज हाउस का निर्माण कर रहे संवेदक प्रसाद कंस्ट्रक्शन के अरुण प्रसाद ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अभी केवल जी प्लस टू ही बनाने का निर्देश मिला है. संभवत: विभाग इसके डिजाइन में संशोधन करने जा रहा है. हम अभी काम कर रहे हैं. प्रसाद कंस्ट्रक्शन को इस बाबत लेटर भी दिया गया है. जबकि अधिकारी और एजेंसी इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
Advertisement
हज हाउस दो तल्ले तक बना कर काम रोकने का निर्देश
रांची : रांची के कडरू में बन रहे हज हाउस का निर्माण दो तल्ला तक करने के बाद काम रोकने का निर्देश दिया गया है. वर्तमान में केवल दो तल्ले तक का ही फाउंडेशन का काम हो चुका है, जबकि हज हाउस पूर्व में जी प्लस नाइन बनना था. अभी इसे जी प्लस टू ही […]
डिजाइन में संशोधन होगा : नगर विकास विभाग के सूत्रों ने बताया कि हज भवन कितने फ्लोर तक बनेगा, इस पर निर्णय फिर से होगा. डिजाइन में कुछ संशोधन होगा. गौरतलब है कि 55 करोड़ की लागत से हज हाउस का निर्माण हो रहा है. अब संवेदक परेशान हैं कि कहीं दोबारा डिजाइन बना, तो उनकी राशि में कटौती होगी. इससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है. सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार ने हज सब्सिडी खत्म कर दी है. जिसके कारण राज्य सरकार भी अब हज हाउस का निर्माण जरूरत के हिसाब से कराना चाहती है. यही वजह है कि अगले सप्ताह अभियंताओं की टीम बैठेगी और इसके डिजाइन पर पुनर्विचार किया जायेगा. फिलहाल जी प्लस टू बनाने का ही आदेश दिया गया है. कहा जा रहा है कि बैठक के बाद पांच से छह मंजिला भवन बनाने पर ही विचार होगा.
वर्तमान में कैसा है डिजाइन : उल्लेखनीय है कि जुडको द्वारा बनाये गये डीपीआर के अनुसार नौ मंजिला हज हाउस निर्माण होना है. इसमें 1000 लोगों के प्रशिक्षण, नमाज के लिए हॉल, पार्किंग तथा हज के समय हजयात्री और उनके संबंधियों के ठहरने के लिये नौ मंजिला भवन बनाना प्रस्तावित है. इसके तहत कडरू स्थित पुराने हज भवन को तोड़ कर उसकी जगह 55 करोड़ की लागत से नया भवन बनाने का काम आरंभ हुआ है. भवन को 24 माह में निर्माण पूरा करने की शर्त रखी गयी है.
डिजाइन में संशोधन करने पर विचार कर रहा विभाग
नौ मंजिला की जगह से पांच से छह मंजिला हो सकता है हज हाउस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement