Advertisement
झारखंड : छात्रा ने फांसी पर लटक कर दी जान, सुसाइड नोट छोड़ा
रांची : किशोरगंज रोड नंबर एक निवासी अशोक कुमार की पुत्री अमृता सोनी (17 वर्ष) ने पंखे में दुपट्टे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली. इससे पहले घरवाले उसे फंदे से उतार कर रिम्स लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे की है़ अमृता दसवीं क्लास […]
रांची : किशोरगंज रोड नंबर एक निवासी अशोक कुमार की पुत्री अमृता सोनी (17 वर्ष) ने पंखे में दुपट्टे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली. इससे पहले घरवाले उसे फंदे से उतार कर रिम्स लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे की है़
अमृता दसवीं क्लास की छात्रा थी़ इधर, रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. अमृता ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है़ इसमें उसने लिखा है कि उसे प्यार में धोखा मिला, जिसके कारण वह आत्महत्या कर रही है. इसमें उसके परिवार वालों का कोई दोष नहीं है. इस संबंध में रिम्स स्थित बरियातू थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है़ इस केस को बरियातू थाना से सुखदेवनगर थाना भेजा जायेगा़
क्या लिखा है सुसाइड नोट में
सुसाइड नोट में छात्रा अमृता सोनी ने लिखा है कि उसकी दोस्ती आगरा में रहनेवाले संजीव विश्वकर्मा से थी. धीरे-धीरे उससे दोस्ती प्यार में बदल गयी. जुलाई 2017 में उनलोगों ने मंदिर में शादी कर ली. कुछ दिन पति-पत्नी के रूप में भी वह उसके साथ रही. इधर, कुछ दिन पहले संजीव ने अमृता से बात की और कहा कि वह रांची आकर उसके साथ रहना चाहता है़ इस बीच छात्रा को जानकारी मिली कि संजीव का किसी अन्य युवती से भी संबंध है़
इसी बात को लेकर दोनों में काफी विवाद हुआ. अाशंका व्यक्त की जा रही है प्यार में धोखा मिलने के कारण उसने आत्महत्या कर ली़ उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही है, इसमें उसके परिवारवालों का कोई दोष नहीं है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement