24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : रांची में आठ से शुरू होगा स्वच्छ सर्वेक्षण

आ गयी परीक्षा की घड़ी. शहरवासियों के सहयोग से सुधरेगी राजधानी की रैंकिंग देश भर में चार जनवरी से ‘स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता-2018’ चल रही है. इस बार इस प्रतियोगिता में कुल 4041 नगर निकायों को स्वच्छता की कसौटी पर कसा जायेगा. इसी क्रम में रांची नगर निगम में आठ फरवरी को स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए […]

आ गयी परीक्षा की घड़ी. शहरवासियों के सहयोग से सुधरेगी राजधानी की रैंकिंग
देश भर में चार जनवरी से ‘स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता-2018’ चल रही है. इस बार इस प्रतियोगिता में कुल 4041 नगर निकायों को स्वच्छता की कसौटी पर कसा जायेगा. इसी क्रम में रांची नगर निगम में आठ फरवरी को स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए कार्वी की टीम आयेगी. दो दिनों तक यह टीम अलग-अलग स्थानों में जाकर स्वच्छता का जायजा लेगी. लोगों से बात करेगी. खास बात यह है कि लोगों के सहयोग से ही इस पर रांची की रैंकिंग सुधरेगी. वर्ष 2017 में रांची की रैंकिंग 500 शहरों में 117 थी. यानी टॉप 100 शहर में भी रांची शामिल नहीं हो सका था.
रांची : केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छ शहरों के लिए आयोजित की गयी यह प्रतियोगिता 4000 अंकों की है. इसमें टीम के स्वयं के निरीक्षण पर 1200 अंक मिलने हैं. इसमें सफाई आदि का निरीक्षण कर अंक दिये जायेंगे. स्वच्छता एप डाउनलोड करने पर 400 अंक हैं. यानी जितना ज्यादा लोग एप डाउनलोड करेंगे उतने ही अधिक अंक मिलेंगे. पब्लिक फीडबैक पर 1000 अंक है.
फिर निकायों के डॉक्यूमेंटशन पर 1400 अंक हैं. इस डॉक्यूमेंटेशन में निकायों को जानकारी देनी होगी कि कितने घरों से डोर-टू-डोर कचरे का उठाव हो रहा है. गलत जानकारी देने पर नेगेटिव मार्किंग भी है. यानी रांची के लोगों के फीडबैक पर ही रांची की रैंकिंग ऊपर उठेगी.
1000 अंक केवल आपके जवाब पर मिलेंगे
स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता के तहत केंद्र सरकार की कार्वी की टीम आठ फरवरी से नौ फरवरी तक रांची शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रैंडम सर्वे करेगी. टीम शहर में सफाई व्यवस्था और कचरा प्रबंधन का जायजा लेगी.
शौचालयों के निर्माण और उनकी साफ-सफाई की जानकारी लेगी. वहीं, सैकड़ों लोगों से शहर की सफाई व्यवस्था से संबंधित सवाल भी पूछेगी. अगर इन सवालों का जवाब सकारात्मक हुआ, तो शहरों को 1000 अंक मिलेंगे. अगर लोगों के यह जवाब नकारात्मक हुए, तो शहर की रैंकिंग भी घटेगी. आमलोग स्वच्छता एप या 1969 पर कॉल करके भी अॉनलाइन सवालों को जवाब दे सकते हैं.
मुश्किल है सफलता की डगर
4041 नगर निकायों को स्वच्छता की कसौटी पर कसा जायेगा इस बार पूरे देश में स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोिगता के तहत
4000 अंकों की होगी यह प्रतियोगिता, जवाब नकारात्मक हुए, तो कट जायेंगे अंक
117 वां स्थान मिला था राजधानी रांची को पिछली बार 500 शहरों के बीच करायी गयी स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में
लोगों से पूछे जायेंगे ये सवाल
सवाल : क्या आप जानते हैं कि आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में भाग ले रहा है? (175 अंक)
सवाल : क्या आपको लगता है कि आपका क्षेत्र पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा साफ है? (175 अंक)
सवाल : इस साल, क्या आपने सार्वजनिक क्षेत्रों में कचरे के डिब्बे यानी डस्टबिन का उपयोग शुरू कर दिया है? (150 अंक)
सवाल : क्या इस वर्ष आप अपने घर से अलग-अलग कचरा (गीला एवं सूखा) संग्रहण से संतुष्ट हैं? (175 अंक)
सवाल : क्या आपको लगता है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा खुले में पेशाब/शौच करनेवालों की संख्या घटी है? (150 अंक)
सवाल: क्या सामुदायिक शौचालय या सार्वजनिक शौचालयअब अधिक साफ और सुलभ हैं? (175 अंक)
स्वच्छता एप डाउनलोड करने पर भी अंक
नगर विकास विभाग के अधीन सभी निकाय लोगों से मोबाइल फोन में स्वच्छता एप डाउनलोड करने की अपील करता रहा है. इस एप के डाउनलोड कर लेने पर अगर कहीं गंदगी दिखे, तो एप के माध्यम से शिकायत दर्ज करायें. इसके लिए भी अंक का निर्धारण किया गया है. इसके अलावा शहर के शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, सड़क के किनारे डस्टबिन, टॉयलेट आदि पर भी अंक हैं. निकायों द्वारा जागरूकता के लिए लगाये गये होर्डिंग पर भी अंक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें