Advertisement
झारखंड : बजट से उम्मीद, सूबे को मिल सकते हैं दो मेडिकल कॉलेज
रांची : झारखंड राज्य को दो अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज मिलने की संभावना है. केंद्र सरकार द्वारा बजट में की गयी घोषणा के बाद यह उम्मीद जगी है. राज्य सरकार की ओर से बोकारो, चाईबासा और कोडरमा जिले के करमा में मेडिकल कॉलेज बनाये जाने का प्रस्ताव बजट के पूर्व भेजा गया था. केंद्र सरकार ने […]
रांची : झारखंड राज्य को दो अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज मिलने की संभावना है. केंद्र सरकार द्वारा बजट में की गयी घोषणा के बाद यह उम्मीद जगी है. राज्य सरकार की ओर से बोकारो, चाईबासा और कोडरमा जिले के करमा में मेडिकल कॉलेज बनाये जाने का प्रस्ताव बजट के पूर्व भेजा गया था. केंद्र सरकार ने हर तीन लोकसभा सीट पर एक मेडिकल कॉलेज दिये जाने की घोषणा की है.
झारखंड में 14 लोकसभा सीट हैं. इस नाते राज्य की दावेदारी पांच मेडिकल कॉलेज पर बनती है. तीन मेडिकल कॉलेज हजारीबाग, दुमका और पलामू में निर्माणाधीन है. राज्य सरकार को उम्मीद है कि दो और मेडिकल कॉलेज झारखंड को मिल जायेंगे. इस बाबत पूछे जाने पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि हम आशान्वित हैं कि कम से कम दो और मेडिकल कॉलेज झारखंड को मिलेंगे. जगह कौन सा होगा, यह तय नहीं है. तीन का प्रस्ताव भेजा गया है. केंद्र सरकार इनमें से क्या मंजूर करती है, यह बाद में पता चलेगा.
आयुष्मान भारत बीमा से बचे लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना का मिलेगा लाभ: अपर मुख्य सचिव ने बताया कि केंद्र सरकार ने पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की है.
झारखंड में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत दो लाख रुपये के बीमा की योजना है. केंद्र सरकार की बीमा योजना में जितने लोग बच जायेंगे, राज्य सरकार की ओर से उन्हें मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जायेगा. केंद्र सरकार की बीमा योजना में 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार देगी और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी.
झारखंड के टीबी मरीजों को भी मिलेंगे 500 रुपये प्रतिमाह : गौरतलब है कि केंद्रीय बजट में टीबी के इलाजरत मरीजों को 500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की गयी है. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस समय लगभग 4.5 लाख टीबी के मरीज झारखंड में इलाजरत हैं. इस योजना का लाभ उन्हें मिलेगा. यानी 4.5 लाख मरीजों को प्रतिमाह 500 रुपये की राशि भी बेहतर खान-पान व अस्पताल आने-जाने के लिए दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement