Advertisement
बरवादाग पंचायत की महिलाओं ने नशा के खिलाफ हल्ला बोला, कहा शराब पीनेवालों की खैर नहीं पहले जुर्माना लगेगा फिर जेल
अब वसूला जायेगा जुर्माना इससे पूर्व सीताडीह मैदान में महिलाओं ने गांवों में नशाबंदी सख्ती से लागू करने के लिये कई अहम फैसले लिये. साथ ही दारू पीनेवालों पर जुर्माना लगाने का भी एलान किया. बताया कि पहली बार शराब पीने पर 101 रुपया, दूसरी बार 501 रुपया और तीसरी बार सेवन करने कर 1001 […]
अब वसूला जायेगा जुर्माना
इससे पूर्व सीताडीह मैदान में महिलाओं ने गांवों में नशाबंदी सख्ती से लागू करने के लिये कई अहम फैसले लिये. साथ ही दारू पीनेवालों पर जुर्माना लगाने का भी एलान किया. बताया कि पहली बार शराब पीने पर 101 रुपया, दूसरी बार 501 रुपया और तीसरी बार सेवन करने कर 1001 रुपया बतौर जुर्माना वसूला जाएगा. इसके बाद भी नहीं मानने पर उसे पुलिस के हवाले किया जायेगा.
अभियान को उत्सव का रूप दिया
महिलाओं ने नशामुक्ति अभियान को एक उत्सव का रूप दिया था. जो महिलाएं समय पर नहीं पहुंच पाई थीं, वे वाहनों से पहुंची और व रैली में शामिल हुईं. इस दौरान आजसू के सत्यनारायण मुंडा, गणेश पातर सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने पेयजल उपलब्ध कराया.
बाद में पंचायत के स्वयं सेवक महिपाल महतो, आंगनबाड़ी सेविका सरस्वती देवी, तिजुवा बेदिया, दिवाकर बेदिया ने भी पेयजल की व्यवस्था की. रैली में यशोदा देवी, आनंदो देवी, कुंती देवी, सावित्री देवी, चिंता देवी, सरूवाला देवी, सुनीता देवी, बैशाखी देवी, गौरी देवी, फगनी देवी, सीमा देवी, अंजली देवी, शीला देवी, ग्राम प्रधान राजेश बेदिया, बुधराम बेदिया, अमित सिंह मुंडा, महिपाल महतो, उदय बेदिया, वार्ड सदस्य प्रदीप बेदिया, दिनेश बेदिया, ललित बेदिया, रेखा कुमारी, सनम देवी, बारनी देवी, झमकी देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए.
अनगड़ा : अनगड़ा प्रखंड के बरवादाग पंचायत की महिलाओं ने शुक्रवार को नशा के खिलाफ हल्ला बोल दिया. करीब एक हजार महिलाओं ने शुक्रवार को प्रभात खबर द्वारा गोद लिये गये गांव सीताडीह के मैदान में एकत्रित होकर पंचायत को नशामुक्त करने की शपथ ली. महिलाओं का नेतृत्व सीताडीह की रंभा देवी कर रही थीं.
इसके बाद पंचायत क्षेत्र में नशामुक्ति रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष भी शामिल हुए. रैली सीताडीह मैदान से प्रारंभ होकर बेलटोली, आमटोली, बरवादाग, पहाड़सिंग, जिंतुपीढ़ी, हाराहांगा, आसरी, जोड़ीमहुआ, कांशीडीह, जरूवाडीह सहित अन्य क्षेत्रों में गयी. रैली में महिलाएं नशाबंदी के समर्थन में आधी रोटी खाओ–दारू पीना छोड़ो, जिसने किया नशापान–उसका उजड़ा घर संसार, नशापान छोड़ो– बच्चों का भविष्य संवारों सहित अन्य नारे लगा रही थीं.
किसने क्या कहा
रेखा कुमारी ने कहा कि शराब के कारण ही घरेलू हिंसा होती है. नशाबंदी होगी तो लाेग खुद के साथ-साथ समाज के बारे में भी सोच सकेंगे.
डुमरगढ़ी की रंभा देवी ने बताया कि शराब समाज में अभिशाप है. यह हंसते खेलते परिवार को बर्बाद करता है. इसे बंद करना होगा.
लगनी देवी ने कहा कि अब महिलाएं जाग गयी हैं. चाहे जो हो जाये अब किसी भी हालत में नशा स्वीकार्य नहीं है. इसे बंद करायेंगे.अनिता देवी ने कहा कि अभी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. स्थिति नहीं बदलने पर नशेड़ियों के खिलाफ सीधी कार्रवाई की जायेगी.
विमला देवी ने बताया कि शराब के सेवन के कारण ही अधिकतर दुर्घटनाएं होती हैं. माताओं की कोख व महिलाओं का सुहाग उजड़ रहा है. नशे की लत युवाओं के लिए अभिशाप बन गयी है. इसे नहीं रोका गया, तो युवा बर्बाद हो जायेंगे.
रंभा देवी ने बताया कि नशा के कारण बरवादाग पंचायत विकास के क्षेत्र में लगातार पिछड़ता जा रहा है. लोगों का परिवार उजड़ रहा है. कई युवा नशे के कारण काल के गाल में समा गये, जिसका खामियाजा परिवार को भुगतना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement