रांची : झारखंड की राजधानी रांची के एसडीआे अंजलि यादव ने पूर्व एसडीआे भोर सिंह यादव के नक्शेकदम पर चलते हुए गोरखधंधे के खिलाफ बड़ी कार्रवार्इ करते हुए बिल्डिंग मैटिरियल की दुकान से 500 बोरी नकली सीमेंट जब्त किया है. गौरतलब है कि रांची की एसडीआे अंजलि यादव पूर्व एसडीआे भोर सिंह यादव की पत्नी हैं. भोर सिंह यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान रांची के काले कारोबारियों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी थी. गुरुवार को एसडीआे अंजलि यादव की आेर से छापेमारी कर सरकारी सीमेंट जब्त किये जाने के बाद कालाबाजारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः भोर सिंह यादव की पत्नी अंजलि यादव बनी रांची की एसडीओ
सूत्रों का कहना है कि रांची की एसडीओ अंजलि यादव ने प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए चुटिया स्थित एक सीमेंट दुकान से 500 बोरी नकली सीमेंट जब्त किया है. छापेमारी की कार्रवार्इ के बाद एसडीओ अंजलि यादव ने सीमेंट को सील कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित कतारी बगान में लोगों की शिकायतों के बाद एसडीओ ने छापेमारी करते हुए 500 बोरी नकली सीमेंट बरामद किया.
पुलिस के अनुसार, छापेमारी की कार्रवार्इ के बाद दुकान को सील कर दिया गया. हालांकि, इस दौरान प्रशासन को आता देख दुकान संचालक फरार हो गया. छापेमारी के दौरान एसडीआे अंजलि यादव ने पाया कि चुटिया स्थित इस सीमेंट दुकान में डस्ट और सरकारी सीमेंट को मिलाकर ब्रांडेड कोणार्क सीमेंट की बोरियों में भरा जा रहा था.