27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची स्टेशन पर वाशेबल एप्रोन का काम पूरा

रांचीः रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर बन रहे वाशेबुल एप्रोन का काम रविवार चार मई को पूरा हो गया है. यहां लगभग 600 मीटर रेल पटरी लगायी गयी है., जिससे ट्रेन इस प्लेटफॉर्म पर और स्मूथ तरीके से चलेगी. इस प्लेटफार्म से ट्रेनों का आवागमन होते रहेगा और उस बीच खाली समय […]

रांचीः रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर बन रहे वाशेबुल एप्रोन का काम रविवार चार मई को पूरा हो गया है. यहां लगभग 600 मीटर रेल पटरी लगायी गयी है., जिससे ट्रेन इस प्लेटफॉर्म पर और स्मूथ तरीके से चलेगी. इस प्लेटफार्म से ट्रेनों का आवागमन होते रहेगा और उस बीच खाली समय में स्लैब लगाने व ड्रेन बनाने का काम चलता रहेगा.

वहीं लाइन का भी लगातार निरीक्षण किया जायेगा ताकि जहां कहीं पत्थर आदि कम पड़े होंगे उसे फिर से डाला जा सके.इस पूरे कार्य में 50 लाख रुपये से अधिक खर्च हुए है. इसके बन जाने से ट्रैक पर गंदगी आदि की समस्या से निजात मिलेगी.

इसके साथ ही रांची में वाशेबुल एप्रोन की संख्या चार हो गयी है. इसके बाद सिर्फ पांच नंबर व वन ए लोहरदगा लाइन प्लेटफॉर्म का काम बचा हुआ है. इसे पूरा करने में वक्त लगेगा. विभाग से इस कार्य की फिलहाल स्वीकृति नहीं मिली है. उधर रांची में छोटे-मोटे काम को पूरा करने के बाद हटिया में प्लेटफार्म नंबर दो व लाइन नंबर तीन में वाशेबुल एप्रोन बनाने का कार्य किया जायेगा. यह कार्य शुरु होने में लगभग एक माह से अधिक का समय लगेगा.

टिकट काउंटर का उद्घाटन 15 दिनों के अंदर

रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित टिकट घर के सामने बने नये अनारक्षित टिकट काउंटर का उदघाटन पंद्रह दिनों के अंदर हो जायेगा. इंजीनियरिंग विभाग की ओर से यहां कुछ छोटे-मोट काम को पूरा कर दिया जायेगा. विभाग के अधिकारी ने कहा कि पूरी कोशिश होगी कि पंद्रह दिनों के अंदर इसका उदघाटन हो जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें