23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के चार अभियंताओं के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चार अभियंताओं के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दी है. इनमें से तीन अभियंता सेवानिवृत्त हैं.दंडनीय अपराध के लिए इनके खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दी गयी है. महात्मा गांधी स्वरोजगार गारंटी योजना की राशि का गबन: मुख्यमंत्री ने लातेहार में पदस्थापित रहे सेवानिवृत्त सहायक अभियंता श्यामनाथ दुबे के खिलाफ भादवि की […]

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चार अभियंताओं के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दी है. इनमें से तीन अभियंता सेवानिवृत्त हैं.दंडनीय अपराध के लिए इनके खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दी गयी है.

महात्मा गांधी स्वरोजगार गारंटी योजना की राशि का गबन: मुख्यमंत्री ने लातेहार में पदस्थापित रहे सेवानिवृत्त सहायक अभियंता श्यामनाथ दुबे के खिलाफ भादवि की धारा 420, 467, 468, 471 व 120 बी के मामले में अभियोजन की स्वीकृति दी है. उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया है. साथ ही सुनियोजित षडयंत्र के तहत बिना काम पूरा कराये मनरेगा की राशि का गबन किया.

12.06 लाख का अधिक भुगतान किया: ईचा चालियामा बांध प्रमंडल राजनगर में कार्यरत रहे सहायक अभियंता विकास पाठक (सेवानिवृत्त), कार्यपालक अभियंता अवधेश प्रसाद (सेवानिवृत्त) व सहायक अभियंता पुरुषोत्तम कुमार सिंह के खिलाफ भी अभियोजन की स्वीकृति दी गयी है. निगरानी विभाग द्वारा इन मामलों की जांच की गयी थी. इसमें पाया गया कि इनलोगों ने वास्तविक कार्यों से 12.06 लाख रुपये अधिक का भुगतान किया है. इनकी भूमिका षडयंत्रकारी की रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें