17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

32 घंटे बिजली रही गुल

-बिजली खराब हो, तो कनीय अभियंता को फोन करें रांचीः शनिवार को आंधी व बारिश से डोरंडा सहित बड़े इलाके में शनिवार से बिजली की आपूर्ति बंद थी. डोरंडा में जैप वन स्थित चिल्ड्रेन पार्क के समीप छह पोल टूट गये थे. इसे ठीक कर लिया गया है. विभाग के अधिकारी ने बताया कि देर […]

-बिजली खराब हो, तो कनीय अभियंता को फोन करें

रांचीः शनिवार को आंधी व बारिश से डोरंडा सहित बड़े इलाके में शनिवार से बिजली की आपूर्ति बंद थी. डोरंडा में जैप वन स्थित चिल्ड्रेन पार्क के समीप छह पोल टूट गये थे. इसे ठीक कर लिया गया है. विभाग के अधिकारी ने बताया कि देर रात तक बिजली की आपूर्ति बहाल हो जायेगी. बिजली नहीं रहने से पानी की आपूर्ति भी बाधित रही. अनंतपुर फीडर से भी शाम चार बजे से बिजली की आपूर्ति बंद है. इससे अनंतपुर, निवारणपुर सहित कई इलाकों में बिजली गुल रही.

रातू सब-स्टेशन के रातू टाउन फीडर से बीती रात डेढ़ बजे सरोवर नगर में तार पर बांस आ जाने के कारण रात भर उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. बरियातू हाउसिंग कॉलोनी, डॉक्टर्स कॉलोनी सहित अन्य इलाके में उपभोक्ताओं ने दिन के तीन बजे बिजली मिलने की शिकायत की. उधर बड़ाम, होरहाप सहित कई जगहों पर अब तक बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी है.

राजभवन सब-स्टेशन का फोन खराब : बीती रात आयी बारिश से राजभवन सब-स्टेशन का फोन 6457289 खराब हो गया है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि एक से दो दिनों के अंदर इसे चालू कर दिया जायेगा. फिलहाल उपभोक्ता बिजली के संबंध में कचहरी व अपर बाजार सेक्शन के जेइ 94311-35660, गांधीनगर सेक्शन जेइ 94311-35661,पहाड़ी सेक्शन जेइ 94311-35663 पर संपर्क कर सकते है. उधर पंडरा सब-स्टेशन का भी टेलीफोन 6457883 भी खराब है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें