रांचीः तुपुदाना पुलिस ने एक युवती से छेड़छाड़ करने के मामले में अभय कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है. वह तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बगीचा टोली का रहनेवाला है. उसके खिलाफ युवती ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस के अनुसार अभय कुमार पीजी की डिग्री प्राप्त है, लेकिन फिलहाल वह बेरोजगार है. वहीं युवती लॉ कर रही है.
बताया जाता है कि अभय पिछले कुछ दिनों ने युवती को चिट्ठी भेजा करता था. मोबाइल पर ईल मैसेज भी भेजता था. कॉलेज आने के दौरान भी वह युवती का पीछा भी करता था. बीच रास्ते में रोक कर उसके साथ छेड़खानी करता था.
परेशान होकर युवती ने इसकी शिकायत हटिया डीएसपी निशा मुमरू से की. निशा मुर्मू के निर्देश पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में युवक ने कहा कि वह युवती से प्रेम करता था. युवती उसे कभी देखती तक नहीं थी, इसलिए वह छेड़छाड़ करता था. बताया जाता है कि उसने खुद को पीएलएफआइ उग्रवादी बता कर युवती से पांच लाख की रंगदारी भी मांगी थी.