रांचीः जगन्नाथपुर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी रविवार को उस वक्त परेशान हो गये, जब एक प्रेमिका अपने प्रेमी को खींचते हुए थाना पहुंची और पुलिस से उससे शादी कराने की गुहार लगाने लगी. युवती के साथ उसके कुछ सहयोगी भी थे.
युवती की शिकायत थी कि वह युवक से प्यार करती है, लेकिन युवक शादी से इनकार कर रहा है. युवती हेथू गांव की है, जबकि युवक खूंटी का रहनेवाला है. बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को किसी तरह शांत कराया. जानकारी के अनुसार युवक और युवती के बीच विगत तीन वर्षो से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा है. युवती का कहना था कि उसके प्रेमी ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन अब वह मुकर रहा है.
लड़की की शिकायत सुनने के बाद पुलिस ने युवती को समझाने की कोशिश की. पुलिस का कहना था कि वह किसी युवक से जबरन शादी नहीं करा सकती है, लेकिन युवती जिद पर अड़ी हुई थी. बाद में पुलिस ने युवक से बात की. युवक ने शादी करने के लिए एक वर्ष का वक्त मांगा, जिसके बाद युवती मानी.