28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्द्धविकसित था हृदय, कृत्रिम नली से फेफड़े में जोड़ा, अब सामान्य जिंदगी जीयेगा बच्चा

डॉक्टरों का कमाल : देवघर निवासी बच्चे के हृदय में चार की जगह दो ही चेंबर थे रांची : देवघर के 15 साल का सन्नी (बदला हुआ नाम) अर्द्धविकसित हृदय होने के बावजूद अब सामान्य जिंदगी जी पायेगा. इरबा स्थित मेदांता अस्पताल के कार्डियेक सर्जन डॉ संजय कुमार ने बच्चे के हृदय का सफल ऑपरेशन […]

डॉक्टरों का कमाल : देवघर निवासी बच्चे के हृदय में चार की जगह दो ही चेंबर थे
रांची : देवघर के 15 साल का सन्नी (बदला हुआ नाम) अर्द्धविकसित हृदय होने के बावजूद अब सामान्य जिंदगी जी पायेगा. इरबा स्थित मेदांता अस्पताल के कार्डियेक सर्जन डॉ संजय कुमार ने बच्चे के हृदय का सफल ऑपरेशन किया है. मेडिकल साइंस में इस अॉपरेशन को ‘फोंटान सर्जरी’ कहा जाता है. ऑपरेशन के बाद बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ है. अस्पताल से उसको छुट्टी दे दी गयी है. मेदांता अस्तपाल में बच्चे का ऑपरेशन 10 दिन पूर्व किया गया था.
डॉ संजय कुमार ने बताया कि बच्चे की यह दूसरे चरण की सर्जरी है. पहले चरण की सर्जरी पांच साल की उम्र में एम्स में हुई थी. दूसरे चरण के ऑपरेशन में ज्यादा दिन का वेटिंग मिल रहा था. इसके बाद परिजन कई अस्पताल में ऑपरेशन का प्रयास किये, लेकिन मरीज मेदांता में परामर्श के लिए आया. आवश्यक जांच के बाद पाया गया कि मरीज के शरीर में ऑक्सीजन सेचुरेशन 80 फीसदी ही हो रहा था. ऐसे में उसकी परेशानी बढ़ रही है. ऑपरेशन के बाद अब शरीर में निर्धारित ऑक्सीजन सेचुरेशन 95 फीसदी पहुंच गया है. मेडिकल साइंस में अब ऐसे मरीजों का जीवन संभव हो गया है, जिनका हार्ट अर्द्धविकसित है.
ऐसे समझें फोंटान सर्जरी को
डॉ संजय कुमार ने बताया कि हृदय में चार चेंबर (दो चेंबर बायीं ओर और दो चेंबर दायीं ओर होते हैं). सन्नी के हृदय का दाहिना चेंबर अविकसित था. इससे अशुद्ध खुन फेफड़ा में नहीं पहुंच पा रहा था. कृत्रिम नली के माध्यम से दाहिने हार्ट चेंबर को बाइपास करते हुए सीधे फेफड़ा से जोड़ दिया गया. इससे शरीर का अशुद्ध खून फेफड़ा में पहुंच कर शुद्ध होने लगा. अब खून शुद्ध पूरे शरीर में प्रवाहित होने लगा.
ऐसी सर्जरी जटिल होती है. जन्म के ठीक बाद तीन चरण में यह ऑपरेशन होता है. प्रथम चरण का ऑपरेशन हो गया था, लेकिन दूसरे चरण के ऑपरेशन के लिए मरीज के परिजन भटक रहे थे. ऑपरेशन के बाद बच्चा अब सामान्य व्यक्ति की तरह जीवन जी सकेगा.
डॉ संजय कुमार, कार्डियेक सर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें