Advertisement
कुरमी महाजुटान को लेकर बैठक सात फरवरी को
रांची. झारखंड कुरमी संघर्ष मोर्चा द्वारा झारखंड के कुरमी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर 29 अप्रैल को आयोजित कुरमी महाजुटान को लेकर मोर्चा के संयोजक मंडली की बैठक सात फरवरी को विधायक जेपी पटेल के आवास में रखी गयी है. इसमें झारखंड के कुरमी समाज के वर्तमान एवं पूर्व […]
रांची. झारखंड कुरमी संघर्ष मोर्चा द्वारा झारखंड के कुरमी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर 29 अप्रैल को आयोजित कुरमी महाजुटान को लेकर मोर्चा के संयोजक मंडली की बैठक सात फरवरी को विधायक जेपी पटेल के आवास में रखी गयी है.
इसमें झारखंड के कुरमी समाज के वर्तमान एवं पूर्व विधायक, सांसद, मंत्री एवं कुरमी समाज के अगुआ, समाजसेवी व बुद्धिजीवी भाग लेंगे. महाजुटान के मुख्य संयोजक शैलेंद्र महतो ने कहा कि यह कुरमी महाजुटान ऐतिहासिक होगा., ऐसा महाजुटान झारखंड के इतिहास में न कभी हुआ है, न कभी होगा. इसकी सफलता के लिए कुरमी समाज के सभी वर्तमान एवं पूर्व विधायक एवं सांसदों ने कमर कस ली है. इस महाजुटान को सफल करने के लिए जिला, प्रखंड, पंचायत, एवं गांवों में महाजुटान तैयारी समिति का भी गठन किया जायेगा. कुरमी समाज के हर परिवार से इस रैली में उपस्थिति दर्ज होगी.
महाजुटान के सह संयोजक एवं पूर्व मंत्री छत्रुराम महतो ने कहा कि तैयारी समिति के गठन के बाद से ही पूरे झारखंड के कुरमी/कुड़मी बहुल गांवों में नुक्कड़ सभा एवं जागरूकता रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा. इस दौरान पूरे राज्य में 500 सभाएं आयोजित की जायेगी. महाजुटान के प्रवक्ता डॉ राजाराम महतो ने कहा कि कुरमी समाज के अंदर तूफान उठ चुका है, यह रैली ऐतिहासिक होगी. मीडिया प्रभारी भुवनेश्वर महतो ने कहा कि इस रैली से देश की राजनीति तक प्रभावित होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement