21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारा घोटाला मामला : अधिकारियों के दबाव में देनी पड़ी चारा की प्राप्ति रसीद

तत्कालीन प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सतीश प्रसाद ने दर्ज करायी गवाही, कहा दो मामलों में पेश हुए लालू प्रसाद सहित अन्य आरोपी रांची : चारा घोटाला से जुड़े दो मामलों में मंगलवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री अौर राजद प्रमुख लालू प्रसाद, जगदीश शर्मा, आरके राणा सहित अन्य आरोपियों की पेशी हुई. लालू प्रसाद दुमका […]

तत्कालीन प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सतीश प्रसाद ने दर्ज करायी गवाही, कहा
दो मामलों में पेश हुए लालू प्रसाद सहित अन्य आरोपी
रांची : चारा घोटाला से जुड़े दो मामलों में मंगलवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री अौर राजद प्रमुख लालू प्रसाद, जगदीश शर्मा, आरके राणा सहित अन्य आरोपियों की पेशी हुई. लालू प्रसाद दुमका कोषागार से जुड़े मामले आरसी 38ए/96 में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेश हुए. जबकि डोरंडा कोषागार से जुड़े मामले आरसी 47ए/96 में वे सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में पेश हुए. आज मामले में गवाह नंबर 454 के रूप में डॉ सतीश प्रसाद की गवाही दर्ज की गयी.
डॉ सतीश प्रसाद तत्कालीन प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी लातेहार थे. उन्होंने अपनी गवाही में बताया कि वर्ष 1992 से 95 के दौरान वे लातेहार में पदस्थापित थे. उस दौरान पलामू के तत्कालीन जिला पशुपालन पदाधिकारी बीएन शर्मा अौर चलंत पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने उनसे 22 हजार क्विंटल पीली मकई अौर 31500 क्विंटल चिनिया बादाम की खली की प्राप्ति रसीद ली. डॉ सतीश ने कहा कि दोनों पदाधिकारियों के दबाव में आकर उन्हें प्राप्ति रसीद देना पड़ा.
दोनों पदाधिकारियों ने कहा था कि नौकरी करनी है, तो प्राप्ति रसीद पर दस्तखत करें. 1993-94 में भी 18400 क्विंटल पीली मकई की प्राप्ति रसीद जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ कामेश्वर सहाय अौर डॉ प्रभात कुमार को दबाव देने पर देना पड़ा. 1995 में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ दूधनाथ पांडे द्वारा भी दबाव डालकर 50000 क्विंटल पीली मकई की प्राप्ति रसीद ली गयी. जबकि इन मामलों में उक्त सामानों की आपूर्ति नहीं की गयी. आज इस मामले में एक अौर गवाह डॉ तेजबहादुर सिंह को भी समन जारी किया गया था. पर पूर्व में ही उनका निधन हो जाने की वजह से गवाही नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें