18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरुण उरांव का इस्तीफा गीताश्री उरांव बनीं अध्यक्ष

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद रांची : अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की आमसभा रविवार को हेहल बगीचाटोली स्थित कार्यालय में हुई. अपनी व्यस्तता की वजह से परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण उरांव ने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद सभा ने सर्वसम्मति से गीताश्री उरांव को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया. आमसभा […]

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद
रांची : अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की आमसभा रविवार को हेहल बगीचाटोली स्थित कार्यालय में हुई. अपनी व्यस्तता की वजह से परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण उरांव ने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद सभा ने सर्वसम्मति से गीताश्री उरांव को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया.
आमसभा में प्रदेश अौर जिला कमेटियों के द्वारा गत वर्ष किये कार्यों की समीक्षा की गयी. आदिवासी समाज के सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आदिवासियों के भूमि अधिग्रहण सहित अन्य बिंदुअों पर विमर्श किया गया. परिषद के सदस्यता विस्तार अौर मजबूती के लिए भावी योजनाअों पर भी विचार किया गया. इस अवसर पर डॉ अरुण उरांव ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन का गौरवशाली इतिहास रहा है. लाखों लोगों के प्रेरणास्रोत, बाबा कार्तिक उरांव ने इस संगठन की स्थापना आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए किया था. आज यह संस्था देश के कई राज्यों में कार्यरत है. उन्होंने कहा कि झारखंड का संगठन सबसे अधिक मजबूत होना चाहिए, ताकि पूरे देश में सकारात्मक संदेश जाये.
डॉ लियो खोया ने कहा कि 2019 का चुनाव आनेवाला है. इसमें हमें ऐसे प्रतिनिधियों को चुनना होगा, जो आदिवासी समाज के लिए काम कर सके. परिषद के एजेंडा को घर-घर तक पहुंचाना होगा. डॉ आनंद मोहन सोरेन ने कहा कि वर्तमान समय आदिवासी समाज के लिए सबसे खतरनाक है. हमारे अस्तित्व पर खतरा है. ऐसे में हमें सजग रहना होगा. मोती कच्छप ने कहा कि प्रखंड अौर पंचायतों में भी परिषद का विस्तार होना चाहिए. अन्य वक्ताअों ने भी संबोधित किया. आमसभा की अध्यक्षता डॉ बिरसा उरांव ने की. इस अवसर पर निरंजना हेरेंज, प्रो सत्यनारायण उरांव, डॉ स्टीफन खेस, शरण उरांव, पवन तिर्की, कार्तिक लोहरा सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें