Advertisement
एचइसी में बेहतर डिजाइन के लिए शुरू हुआ सेंटर
रांची : एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने अभियंताओं के लिए कंप्यूटर एडेड डिजाइन सेंटर का उदघाटन एचएमबीपी के पास किया. इस बाबत उन्होंने बताया कि सेंटर में अभी 65 अभियंता हैं. यहां अद्यतन तकनीक से अभियंता कार्य करेंगे. इससे एचइसी के उत्पाद में नवीनता आयेगी व अभियंताओं का उत्साह बढ़ेगा. इस सेंटर में डिजाइन […]
रांची : एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने अभियंताओं के लिए कंप्यूटर एडेड डिजाइन सेंटर का उदघाटन एचएमबीपी के पास किया. इस बाबत उन्होंने बताया कि सेंटर में अभी 65 अभियंता हैं. यहां अद्यतन तकनीक से अभियंता कार्य करेंगे. इससे एचइसी के उत्पाद में नवीनता आयेगी व अभियंताओं का उत्साह बढ़ेगा. इस सेंटर में डिजाइन डेवलपमेंट, डिजाइन ट्रांसपोर्टेशन, मॉडिफिकेशन, थ्री डी मॉडलिंग सहित अन्य कार्य होंगे. सेंटर में दो नये वर्क स्टेशन भी खुलेंगे. इसके लिए 37 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. सेंटर में नयी सुविधा होने से यहां 100 से अधिक अभियंता एक साथ कार्य कर सकेंगे. श्री घोष ने कहा कि एचइसी के अभियंताओं ने पूर्व में भी डिफेंस, स्टील, रेलवे के लिए डिजाइन कर सफलतापूर्वक उपकरण बनाया है.
भारी उद्योग मंत्री 30 को आयेंगे दौरे पर
भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते 30 जनवरी को एचइसी के दौरे पर आयेंगे. इस बाबत एचइसी मुख्यालय में तैयारी शुरू कर दी गयी है. मुख्यालय परिसर में स्टेज बनाया जा रहा है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि भारी उद्योग मंत्री कर्मियों को संबोधित करेंगे व एचइसी द्वारा सीएसआर कार्यक्रम के तहत किये गये मोतियाबिंद ऑपरेशन के लाभुकों को चश्मा वितरित करेंगे. इसके अलावा एचइसी की उपलब्धियों पर एक पुस्तिका का विमोचन, एचटीआइ से प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करेंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement