रांची : झाविमो 30 जनवरी को राजभवन के समक्ष महाधरना देगा. रविवार को महानगर झाविमो की बैठक में महाधरना को लेकर रणनीति बनायी गयी़ बैठक में कहा गया कि कार्यक्रम में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करे़ं सभी 13 मंडल, 53 वार्डों के अध्यक्ष और मंच-मोर्चा के अध्यक्षों से कार्यक्रम को लेकर रिपोर्ट ली गयी़ पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया़ केंद्रीय सचिव राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि राज्य के अधिकारी बेलगाम हो गये है़
राज्य के तीन बड़े अधिकारियों पर संगीन आरोप लगे है़ं पूरा विपक्ष अधिकारियों को हटाने के लिए आंदोलनरत है, लेकिन सरकार उन्हें बचा रही है़ उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्य सचिव पर आरोप हैं. वहीं डीजीपी के हाथ निर्दोष लोगों के खून से सने है़
राज्य सरकार आरोपी अधिकारियों को अविलंब बर्खास्त करे, नहीं तो झाविमो चुप बैठने वाला नहीं है़ महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता एवं महासचिव जितेंद्र वर्मा ने कहा कि राज्य को मुख्यमंत्री रघुवर दास नहीं, बल्कि मुख्य सचिव चला रही है़ दबाव में रघुवर दास आरोपी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे है़ं मौके पर उत्तम यादव, शिवा कच्छप, सुचिता सिंह, नजीबुल्लाह खान, राम मनोज साहू, सूरज शाहदेव आदि मौजूद थे.