Advertisement
झारखंड : केला बेचने व स्कूटर दुकान में काम करने के लिए नहीं बढ़ाएं जनसंख्या : रघुवर दास
सीएम ने किया 243.60 करोड़ की नौ योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास, कहा रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को रांची, देवघर, दुमका, हजारीबाग, चास, गिरिडीह और मेदिनीनगर की नौ योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया. ओल्ड जेल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने रांची में राजभवन से कांटाटोली तक स्मार्ट रोड और इस्लाम नगर में […]
सीएम ने किया 243.60 करोड़ की नौ योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास, कहा
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को रांची, देवघर, दुमका, हजारीबाग, चास, गिरिडीह और मेदिनीनगर की नौ योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया. ओल्ड जेल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने रांची में राजभवन से कांटाटोली तक स्मार्ट रोड और इस्लाम नगर में आवास निर्माण की योजना का शिलान्यास किया. मौके पर उन्होंने कहा : सरकार हर चीज में सहायता देती है, लेकिन जनसंख्या बढ़ाने में कोई सहायता नहीं देती है. फिर जनसंख्या इतनी क्यों बढ़ रही है. इस बात की ओर ध्यान देने की जरूरत है.
जनसंख्या बढ़ने के कारण ही रोग की संख्या बढ़ती है. व्यवस्था अव्यवस्थित होती है. उन्होंने कहा : हम कम से कम अपने परिवार में उतना ही जनसंख्या रखें, जिससे कि अच्छी तालीम व शिक्षा दे सकें. रोड पर केला बेचने व स्कूटर की दुकान में काम करने के लिए जनसंख्या नहीं बढ़ायें. दो-तीन ही बच्चे पैदा करें और उन्हें अच्छी शिक्षा व तालीम दें. अच्छा नागरिक बनाएं.
समस्त झारखंडवासियों को यह ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि जनसंख्या बढ़ते रहने से व्यवस्था-बजट सब फेल हो जाता है. लोग बच्चे-बच्चियों को शिक्षा के साथ हुनरमंद भी बनाएं. मुस्लिम परिवार भी अपने बच्चों को हुनरमंद कर बाहर भेजेंगे, तो उनकी कमाई 10 हजार से बढ़ कर 50 हजार रुपये होगी. झारखंड में सब चिंता करें कि यहां जनसंख्या को कैसे नियंत्रित करें और समृद्ध, खुशहाल व स्वावलंबी झारखंड बना कर दें. देश का एक नंबर राज्य झारखंड को बनायेंगे, यह संकल्प लें
अच्छी सड़कों की हो रही व्यवस्था : सीएम ने कहा : यातायात-परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अच्छी सड़कों के साथ अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं. जलापूर्ति योजना के तहत 2022 तक पूरे राज्य में पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल पहुंचाने के लिए सरकार दीर्घकालीन योजना बना कर काम कर रही है.
उन्होंने कहा : इस्लाम नगर या जहां भी मकान बन रहे हैं, वहां बिजली-पानी भी दी जायेगी. शहर की तरह गांवों की गलियां भी स्ट्रीट लाइट से जगमग करेंगी. रांची के कुष्ठ रोगियों को भी आवास मिलेंगे. सारे झुग्गी झोपड़ीवालों को सरकार एचइसी में मकान देगी. जनता भी केवल नगर निगम, मेयर, डिप्टी मेयर के भरोसे न रहे. स्वच्छता के लिए खुद भी जिम्मेवारी उठाये.
ये भी थे मौजूद
सांसद रामटहल चौधरी, मेयर आशा लकड़ा, विधायक राम कुमार पाहन, विधायक जीतू चरण राम, विकास आयुक्त अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खां सहित अन्य लोग मौजूद थे.
देवघर
1. काली रेखा कुष्ठ आश्रम देवघर
4.54 करोड़ से 12 माह में बनने का प्रस्ताव
आठ खंड में 64 इकाई होगी. प्रति इकाई क्षेत्रफल 30 वर्ग मीटर
2. शवदाह गृह
3.99 करोड़ से 12 माह में बनेगा
इसमें विद्युत शवदाह, प्रतीक्षा कक्ष, प्रशासनिक कक्ष स्नानगृह,शौचालय, स्टाफ क्वार्टर होंगे
चास : सेप्टज योजना
39.45 करोड़ की लागत से 12 माह में पूरा होने का प्रस्ताव
रखरखाव व संचालन प्रबंधन 10 वर्षों के लिए
दुमका : क्यू कांप्लेक्स बासुकीनाथ
10.71 करोड़ से 12 माह में बनेगा
महिला व पुरुष क्यू कांप्लेक्स, संस्कार मंडप का विस्तारीकरण
गिरिडीह : सेप्टज योजना
25.05 करोड़ की लागत से 12 माह में पूरा होने का प्रस्ताव
राजभवन से कांटा टोली तक स्मार्ट रोड व इस्लामनगर आवास निर्माण योजना का िशलान्यास
रांची 1. राजभवन से कांटा टोली तक स्मार्ट रोड
92. 90 करोड़ की लागत से 24 माह में बनाने का प्रस्ताव
सड़क की लंबाई 2.8 किमी और चौड़ाई 29 मीटर होगी
2. इस्लाम नगर में आवास निर्माण
30.34 करोड़ से कुल 444 आवास बनेंगे
सभी वन बीएचके होगा, एक फ्लैट का एरिया 30 वर्गमीटर
हजारीबाग : सेप्टज योजना
34.78 करोड़ की लागत से 12 माह में पूरा होने का प्रस्ताव
रखरखाव व संचालन प्रबंधन 10 वर्षों के लिए
मेदिनीनगर : शवदाह गृह
1.75 करोड़ की लागत से 12 माह में बनने का प्रस्ताव
इसमें विद्युत शवदाह ,प्रतीक्षा व प्रशासनिक कक्ष,स्नानगृह, शौचालय,स्टाफ क्वार्टर मंदिर होंगे पेज 17 भी देखें
अब तक 20 हजार परिवारों को घर
मुख्यमंत्री ने कहा : शहरी विकास के लिए आवास, यातायात-परिवहन, जलापूर्ति , स्वच्छता, वेस्ट मैनेजमेंट, जनसंख्या नियंत्रण चुनौतियां हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने घोषणा की है कि 2022 तक देश में कोई भी व्यक्ति बेघर नहीं रहेगा. इसे पूरा करने के लिए राज्य सरकार तेजी से काम कर रही है. रांची में अभी 20 हजार परिवारों को घर दिये जा चुके हैं. आनेवाले दिनों में रांची समेत अन्य शहरी क्षेत्रों में एक से डेढ़ लाख परिवारों को पक्का मकान दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement