रांची : रांची नगर निगम द्वारा डिस्टिलरी पार्क व मोरहाबादी मैदान में बनाये गये चिल्ड्रेन पार्क का उदघाटन 29 जनवरी को होगा. डिस्टिलरी तालाब में बना पार्क स्वामी विवेकानंद स्मृति पार्क के नाम से जाना जायेगा. वहीं मोरहाबादी का पार्क निगम चिल्ड्रेन पार्क के नाम से जाना जायेगा. दोनाें पार्कों के निर्माण पर लगभग चार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. मोरहाबादी पार्क का उदघाटन सुबह 7.30 बजे व डिस्टिलरी पार्क का उदघाटन 10.30 बजे किया जायेगा.
Advertisement
डिस्टिलरी व मोरहाबादी पार्क का उदघाटन 29 को
रांची : रांची नगर निगम द्वारा डिस्टिलरी पार्क व मोरहाबादी मैदान में बनाये गये चिल्ड्रेन पार्क का उदघाटन 29 जनवरी को होगा. डिस्टिलरी तालाब में बना पार्क स्वामी विवेकानंद स्मृति पार्क के नाम से जाना जायेगा. वहीं मोरहाबादी का पार्क निगम चिल्ड्रेन पार्क के नाम से जाना जायेगा. दोनाें पार्कों के निर्माण पर लगभग चार […]
दोनों पार्कों की खासियत
डिस्टिलरी पार्क में पाथ वे सहित लैंड स्केपिंग कर गार्डन का निर्माण किया गया है. वहीं बीच पार्क में आर्टिफिशियल पौंड का भी निर्माण किया गया है. इस पार्क में बैठने के लिए जगह जगह बेंच भी लगाये गये हैं. इस पार्क की सबसे खास बात इसकी हरियाली है. वहीं मोरहाबादी में बनाये गये पार्क की सबसे खास बात यहां बनाये गये जानवरों की आकर्षक कलाकृति व बच्चों के मनपसंद झूले हैं. पार्क में बड़ों के मनोरंजन के लिए ओपेन जिम का भी निर्माण किया गया है. यहां लोग सुबह व शाम में जाकर कसरत कर सकते हैं.
डिस्टिलरी पार्क स्वामी विवेकानंद स्मृति पार्क के नाम से जाना जायेगा
मोरहाबादी में बना पार्क निगम चिल्ड्रेन पार्क के नाम से जाना जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement