22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज मोरहाबादी में कुरमी विकास मोर्चा की महारैली

महारैली शांतिपूर्ण होगी राज्य भर से पांच लाख लोग जुटेंगे : शीतल रांची : कुरमी को अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध कराने की मांग को लेकर रविवार को कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा की ओर से मोरहाबादी मैदान में महारैली का आयोजन किया गया है. मोर्चा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि कार्यक्रम में पूरे राज्य से […]

महारैली शांतिपूर्ण होगी राज्य भर से पांच लाख लोग जुटेंगे : शीतल

रांची : कुरमी को अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध कराने की मांग को लेकर रविवार को कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा की ओर से मोरहाबादी मैदान में महारैली का आयोजन किया गया है. मोर्चा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि कार्यक्रम में पूरे राज्य से पांच लाख से अधिक लाेग भाग लेंगे. महारैली में आनेवाले लोग कुरमाली रीति रिवाज के तहत ढोल-नगाड़ा, हल-जुआंठ, टुसू, नटुआ नाच, घोड़ा नाच, छऊ नाच, पाता नाच सहित 400 नगाड़ा लेकर मोरहाबादी मैदान पहुंचेंगे.
श्री ओहदार ने कहा कि महारैली पूरी तरह से शांतिपूर्ण होगी. इसलिए हम राज्य सरकार व जिला प्रशासन से अपील करना चाहते हैं कि किसी को रैली में आने से न रोका जाये. उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से राज्य सरकार के समक्ष कुरमी/कुड़मी को अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध करने की मांग रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि मामले में अगर सरकार इस बार गंभीर नहीं होती है, तो इस सरकार के नेता, मंत्री व विधायकों को कुरमी बहुल इलाके में घुसने नहीं दिया जायेगा.
मोर्चा के केंद्रीय सचिव रामपोदो महतो ने कहा कि अब आर या पार की लड़ाई होगी. सरकार को तय करना है कि वह क्या चाहती है. मौके पर ओमप्रकाश महतो, रूपेश महथा, रूपलाल महतो, राजकुमार महतो, तनु महतो, अनिल महतो, बीरबल महतो, झब्बूलाल महतो, नबू लाल महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें