रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर टू से अपहृत युवती को जगन्नाथपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस के सहयोग से शनिवार को बरामद कर लिया है. युवती को बरामद करने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने उसे छत्तीसगढ़ में रहने वाले युवती के परिजनों को सौंप दिया. लेकिन पुलिस अभी तक आरोपी छत्तीसगढ़ निवासी विजय मनाहारे को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
उल्लेखनीय है पिछले माह छत्तीसगढ़ से एक युवती सेक्टर टू स्थित अपने नानी घर पहुंची थी. जहां से वह 27 अप्रैल को गायब हो गयी. इसे लेकर परिजनों की शिकायत पर युवती के अपहरण किये जाने का मामला जगन्नाथपुर थाने में दर्ज किया गया. जिसमें आरोप छत्तीसगढ़ निवासी विजय मनहारे को बनाया गया. पुलिस को यह भी बताया गया था विजय मनहारे भी युवती के पीछे- पीछे रांची
पहुंचा था. अनुसंधान के दौरान जगन्नाथपुर पुलिस को युवक का नंबर मिला. मामले की जानकारी जगन्नाथपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस को दी. जब युवक पर पुलिस का दबाव बढ़ा, तब शनिवार को विजय मनहारे युवती को एक मंदिर के समीप छोड़ दिया. फिर जानकारी युवती के परिजनों को दी गयी.