17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक आज

रांची : रांची विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक 25 जनवरी को विवि मुख्यालय में होगी. बैठक में मुख्य रूप से विवि की महिला कर्मियों का मातृत्व अवकाश छह माह करने पर विचार किया जायेगा. साथ ही इसके लिए एक्ट में संशोधन के लिए राज्य सरकार से आग्रह किया जायेगा. विवि में अब तक तीन माह का […]

रांची : रांची विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक 25 जनवरी को विवि मुख्यालय में होगी. बैठक में मुख्य रूप से विवि की महिला कर्मियों का मातृत्व अवकाश छह माह करने पर विचार किया जायेगा.
साथ ही इसके लिए एक्ट में संशोधन के लिए राज्य सरकार से आग्रह किया जायेगा. विवि में अब तक तीन माह का मातृत्व अवकाश दिया जा रहा है. केंद्र ने मातृत्व अवकाश छह माह करने के लिए कहा है. इसी के आधार पर विवि द्वारा सिंडिकेट की बैठक में उक्त प्रस्ताव लाये जाने की संभावना है.
बैठक में वैसे प्राचार्य के लियेन की स्वीकृति दी जायेगी, जो रांची विवि में कार्यरत हैं, लेकिन जेपीएससी द्वारा उनकी नियुक्ति रांची सहित अन्य विवि में प्राचार्य के रूप में की गयी है. इनमें डॉ मिथिलेश, डॉ रेणुका ठाकुर, डॉ शर्मिला रानी, डॉ नैनी सक्सेना, डॉ चंद्रिका ठाकुर आदि शामिल हैं.
बैठक में रांची विवि की पीआइअो वंदना कुमारी को रीडर के पद पर मेरिट प्रोमोशन की स्वीकृति प्रदान की जायेगी. इसके अलावा विवि के पूर्व रजिस्ट्रार रहे डॉ अयोध्या प्रसाद के पुत्र के आग्रह पर स्नातकोत्तर भूगोल विषय में सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थी को डॉ अयोध्या प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल प्रदान करने के संबंध में निर्णय लिये जाने की संभावना है. इसके अलावा एकेडमिक काउंसिल व वित्त समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों पर मुहर लगायी जायेगी. अध्यक्षता कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय करेंगे.
भारी उद्योग सचिव ने एचइसी का दौरा किया
रांची : एचइसी ने भारतीय नौसेना के लिए हैवी फोर्जिंग मीटिंग नामक उपकरण तैयार किया है. भाभा परमाणु अनुंसधान केंद्र द्वारा इस उपकरण को प्रमाणित किया गया. बुधवार को एचइसी में भारी उद्योग सचिव डाॅ आशा राम सिहाग, एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष, पी श्रीनिवास ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
श्री सिहाग ने एचइसी की तारीफ करते हुए इसके निर्माण में सहयोग करने वालों के प्रति आभार प्रकट किया. इसके बाद प्लांट के विभिन्न इकाइयों का दौरा किया अौर वहां होनेवालों कामों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने युवा अधिकारी व कर्मियों के लगन व उत्साह को एचइसी के भविष्य के लिए बेहतर बताया. एचइसी प्रबंधन की अोर से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिये रेलवे, नाभिकीय ऊर्जा, माइनिंग,स्टील, मशीन टूल्स सहित अन्य क्षेत्रों में हो रहे काम के बारे में विस्तार से बताया गया .
एचइसी के विकास के लिए केंद्र करे सहयोग
रांची. एचइसी के विकास के लिए भारत सरकार सहयोग करे. हटिया प्रोजेक्ट वर्क्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने उद्योग सचिव से मिल कर यहां की स्थिति से अवगत कराया अौर कहा कि इसके आधुनिकीकरण में अधिक से अधिक सहयोग की जरूरत है.
उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे कैबिनेट सचिव से इसके बारे में विस्तार से बातचीत करेंगे . श्री सिंह सहित उनके यूनियन के अन्य पदाधिकारी प्लांट के निरीक्षण के क्रम में भारी उद्योग सचिव के साथ थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें