Advertisement
बीडीओ व उप विकास आयुक्तों को पुरस्कृत करने का प्रस्ताव खारिज
रांची : योजना विकास विभाग ने बेहतर कार्य करनेवाले प्रखंड विकास पदाधिकारियों व उप विकास आयुक्तों को पुरस्कृत करने का प्रस्ताव लौटा दिया है. यह प्रस्ताव ग्रामीण विकास विभाग ने तैयार किया था. इसके बाद इसे योजना विकास विभाग में भेजा गया था, पर योजना विकास विभाग ने इसके औचित्य पर सवाल खड़ा करते हुए […]
रांची : योजना विकास विभाग ने बेहतर कार्य करनेवाले प्रखंड विकास पदाधिकारियों व उप विकास आयुक्तों को पुरस्कृत करने का प्रस्ताव लौटा दिया है. यह प्रस्ताव ग्रामीण विकास विभाग ने तैयार किया था. इसके बाद इसे योजना विकास विभाग में भेजा गया था, पर योजना विकास विभाग ने इसके औचित्य पर सवाल खड़ा करते हुए प्रस्ताव को वापस भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक विभाग ने यह प्रस्ताव तैयार कराया था, जिसमें इसका उल्लेख था कि हर साल पांच बीडीअो व डीडीसी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जायेगा. सम्मान के तहत उन्हें कुछ सुविधाएं दी जायेगी. उन्हें सपरिवार बाहर टूर पर भेजा जायेगा. यह भी प्रस्ताव था कि उन्हें ऐसी जगह भेजा जाये, जहां से वह राज्य के विकास के लिए कुछ सीख सकें. इतना ही नहीं विभाग की ओर से अफसरों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने की योजना भी बनायी गयी थी.
सेवाकाल में एक बार च्वॉयस पोस्टिंग भी देने की बात कही जा रही थी, ताकि अफसरों में काम करने की प्रतिस्पर्द्धा हो और वे बेहतर काम करने के लिए आगे आयें.
ऐसा प्रस्ताव तैयार करने के पहले विभाग का यह तर्क था कि गड़बड़ी या चूक करने की स्थिति में अधिकारियों पर कार्रवाई की जाती है. लगातार अफसरों पर कार्रवाई हो भी रही है. ऐसे में उत्कृट कार्य करने में उन्हेें बढ़ावा दिया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement