Advertisement
हटाये जाने के विरोध में अनशन पर बैठीं संयोजिका और अध्यक्ष
शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव को सौंपा गया था स्मार पत्र, लेकिन नहीं हुई सुनवाई विरोध में विधानसभा के समक्ष 11 महिलाओं ने शुरू कर दिया है अनशन रांची : हटायी गयीं संयोजिका व अध्यक्ष सोमवार से विधानसभा के समक्ष अनशन पर बैठ गयीं़ अनशन पर 11 महिलाएं बैठी हैं़ इसमें खूंटी, रांची और रामगढ़ […]
शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव को सौंपा गया था स्मार पत्र, लेकिन नहीं हुई सुनवाई
विरोध में विधानसभा के समक्ष 11 महिलाओं ने शुरू कर दिया है अनशन
रांची : हटायी गयीं संयोजिका व अध्यक्ष सोमवार से विधानसभा के समक्ष अनशन पर बैठ गयीं़ अनशन पर 11 महिलाएं बैठी हैं़ इसमें खूंटी, रांची और रामगढ़ जिले की पुष्पा डाहंगा, पुष्पा गुड़िया, मारथा टोपनो, गोरेती होरो, बसंती होरो, गलोरिया टोपनो, सिसिलिया एक्का, रेणुका देवी, लखमनी देवी, रेखा देवी और प्रभा देवी शामिल हैं. झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया, संयोजिका व अध्यक्ष संघ के बैनर तले अनशन किया गया़
संघ की तरफ से स्कूली शिक्षा और साक्षरता मंत्री डॉ नीरा यादव को स्मार पत्र सौंप कर हटायी गयी संयोजिका और अध्यक्ष की पुनर्बहाली की मांग की गयी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गयी. संघ की तरफ से 2004 से मध्याह्न भोजन योजना में काम कर रही रसोइया का मानदेय 42 रुपये से बढ़ाने की मांग की गयी. यह कहा गया कि 2004 से मध्याह्न भोजन की सरस्वती वाहिनी से जुड़ी संयोजिका और अध्यक्ष को एक रुपया भी नहीं दिया गया.
संघ ने विभागीय सचिव को भी इस संबंध में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था, लेकिन उनके आदेशों को कई जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक नहीं मान रहे हैं. संघ ने रसोइया की तरह संयोजिका और अध्यक्ष को न्यूनतम 18 हजार रुपये का मानदेय देने की मांग की है. इन्हें नियुक्ति पत्र देने और 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त करने, परिचय पत्र देने, संयोजिका को मध्याह्न भोजन की खरीदारी करने का जिम्मा व पांच-पांच लाख रुपये का बीमा दिये जाने की मांग भी की गयी है.
गणतंत्र दिवस के दिन आत्मदाह की चेतावनी दी
संघ की कोषाध्यक्ष अनिता देवी ने चेतावनी दी है कि 25 जनवरी तक रसोइया, संयोजिका, अध्यक्ष की पुनर्बहाली, मानदेय का भुगतान समेत 15 मांगें नहीं मानी गयीं, तो 26 जनवरी को कई जगहों पर संघ की सदस्य आत्मदाह करेंगी. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर जहां भी मंत्री अथवा मुख्यमंत्री झंडोत्तोलन करेंगे, वहां संघ की सदस्य आंदोलनात्मक कार्यक्रम के तहत आत्मदाह करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement