रांची : झाविमो के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि दूसरों को नैतिकता व लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने की बजाय भाजपा को पहले इसे खुद आचरण में उतारना चाहिए. झाविमो के छह विधायकों पर राजनीतिक डाका डालनेवाली भाजपा आखिर किस मुंह से लोकतंत्र की दुहाई दे रही है.
लोकतंत्र का गला घोंट चुकी भाजपा को छह बागी विधायकों को बर्खास्त कर प्रायश्चित करना चाहिए. श्री सिंह ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र में लोक-लाज को त्याग कर बागी विधायकों को मंत्री बना रखा है. राज्य के तीन शीर्षस्थ अधिकारी बड़े-बड़े आरोप से घिरे हैं, रघुवर सरकार उनके बचाव में जुटी है. दरअसल लगातार जनविरोधी कार्य को अंजाम दे रही भाजपा बाबूलाल मरांडी व प्रदीप यादव के लोकतांत्रिक विरोध से डर गयी है़ झाविमो ने भाजपा का पोल पूरी तरह खोलकर रख दिया है. इसलिए भाजपा अर्नगल बयानबाजी पर उतर आयी है़