21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : ट्विट मामले में बैंक अफसर से पूछताछ करने मुंबई जायेगी टीम, स्पेशल ब्रांच कर रही जांच

प्रणव रांची : इंडसइंड बैंक के अधिकारी अद्वैत हेबर के ट्विट से मचे घमसान के बीच स्पेशल ब्रांच की टीम मुंबई जाकर उनसे पूछताछ करेगी. टीम मामले में यूपी के जोनल हेड राकेश कुमार से भी लखनऊ जाकर पूछताछ करेगी. अद्वैत हेबर से टीम यह जानने की कोशिश करेगी कि उन्होंने इस तरह का ट्विट […]

प्रणव
रांची : इंडसइंड बैंक के अधिकारी अद्वैत हेबर के ट्विट से मचे घमसान के बीच स्पेशल ब्रांच की टीम मुंबई जाकर उनसे पूछताछ करेगी. टीम मामले में यूपी के जोनल हेड राकेश कुमार से भी लखनऊ जाकर पूछताछ करेगी. अद्वैत हेबर से टीम यह जानने की कोशिश करेगी कि उन्होंने इस तरह का ट्विट क्यों किया.
क्या उन्होंने झारखंड सरकार को कोई बिजनेस प्रपोजल दिया था या बैंक का कोई पैसा सरकार के पास फंसा हुआ है, जैसा कि उन्होंने अपने ट्विट में जिक्र किया. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा का भी पक्ष लेगी. मामले में स्पेशल ब्रांच मंत्री सरयू राय से भी जानकारी लेगी.
हालांकि पूर्व में ही हेबर ने सीएस को ई-मेल भेज कर खेद जताया था. कहा था कि मेरे ट्विट में जो स्टेटमेंट है, वह पर्सनल है, जेनरल नहीं.
रीजनल हेड ने कहा, बैंक का लेना-देना नहीं
मामले में स्पेशल ब्रांच के डीएसपी ने इंडसइंड बैंक के रीजनल हेड सुभाष कुमार से पूछताछ की है. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने कहा है कि हमलोगों ने मुख्य सचिव से मिल कर सॉरी बोला है. कहा है कि ट्विट का बैंक से कोई लेना-देना नहीं है. वह हेबर का पर्सनल ट्विट था.
क्या है मामला :
इंडसइंड बैंक के अधिकारी अद्वैत हेबर ने 18 अगस्त 2017 को ट्विट किया था. इसमें कहा था कि सीएस ने अपने बेटे की कंपनी में निवेश के लिए कहा है, तभी वह हमारा पैसा रिलीज करेंगी. मंत्री सरयू राय ने 25 अगस्त 2017 को मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर मामले की जांच कराने का आग्रह किया था.
अद्वैत हेबर ने कहा : मामले से लेना-देना नहीं
सीएस के खिलाफ ट्विट किया था?
मेरे ट्विट के जरिये दिया गया स्टेटमेंट पर्सनल था, जेनरल नहीं. मैंने ट्विट को डिलीट भी कर दिया है.
क्या आपके बैंक का कोई पैसा बकाया है झारखंड सरकार के पास?
नहीं, कोई पैसा बकाया नहीं है.
क्या कोई बिजनेस प्रपोजल आपके या बैंक द्वारा सरकार को दिया गया था?
नहीं, कोई प्रपोजल नहीं दिया गया था.
फिर आपने सीएस जैसे अफसर के खिलाफ ट्विट क्यों किया?
मैंने कहा न कि वह पर्सनल था.
आपका ट्विट करना और फिर ट्विट में लिखी गयी बातों से मुकरना कुछ और इशारा करता है?
देखिए, मुझे जो कहना था कह दिया. अब आगे कुछ नहीं कहना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें