Advertisement
झारखंड : रांची के दो भाइयों ने विशाखापत्तनम के तीन युवकों से ठग लिये “18.50 लाख
लालपुर पुलिस से कहा, रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लिया पैसा रांची : विशाखापत्तनम के तीन युवकों से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 18.50 लाख रुपये की ठगी की गयी है. ठगी का आरोप रांची के कांके निवासी दो भाई राजा मित्रा और राहुल मित्रा पर है. ठगी के शिकार […]
लालपुर पुलिस से कहा, रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लिया पैसा
रांची : विशाखापत्तनम के तीन युवकों से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 18.50 लाख रुपये की ठगी की गयी है. ठगी का आरोप रांची के कांके निवासी दो भाई राजा मित्रा और राहुल मित्रा पर है. ठगी के शिकार विशाखापत्तनम के तीन युवक धर्मेंद्र कुमार, अनिल कुमार और संदीप रेड्डी रविवार को लालपुर थाना पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी.
क्या है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक अनिल कुमार ने बताया कि उसके घर के पास राजा मित्रा करीब 10 साल से रहता था और स्टील का काम करता था. वर्ष 2015 में उससे दोस्ती हुई तो उसने बताया कि वह रेलवे में नौकरी लगाने का काम करता है. नौकरी होने पर रुपये देने होंगे.
उसने यह भी बताया कि आवेदन फॉर्म के लिए 20 हजार रुपये लगेंगे. परीक्षा देने के बाद मेडिकल जांच और ट्रेनिंग से पहले बकाया रुपये देने होंगे. फॉर्म भरवाने के बाद राजा उन्हें परीक्षा दिलवाने के लिए कोलकाता ले गया. परीक्षा में सफल होने की बात बताकर उन्हें सियालदह के बीआर सिंह अस्पताल से मेडिकल जांच करवा कर फिट होने का प्रमाण पत्र दिया गया. मेडिकल जांच के बाद उन्हें तीन माह की ट्रेनिंग के लिए हावड़ा भेजा गया.
हावड़ा स्टेशन से समीप ही एक रूम में ट्रेनिंग दी जाती थी. ट्रेनिंग के दौरान उन्हें प्रतिमाह 9300 रुपये भी दिये गये. इस बीच नौकरी के नाम पर राजा मित्रा ने धमेंद्र कुमार से पांच लाख, अनिल से पांच लाख और संदीप रेड्डी से 8.50 लाख लिये. इस दौरान वह तीनों युवकों को विशाखापत्तनम से रांची के कांके स्थित अपने घर ले गया. जहां तीनों युवकों की मुलाकात राजा के भाई राहुल से हुई. दोनों भाइयों ने नौकरी के नाम पर तीनों युवकों से पैसे अपने घर में लिये थे.
इस तरह खुला ठगी का राज
ठगी के शिकार युवकों ने बताया कि ट्रेनिंग पूरी होने के बाद जब पोस्टिंग के लिए राजा से फोन पर संपर्क किया, तब उसने फोन उठाना बंद कर दिया. इसके बाद युवकों को एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है. इसके बाद तीनों युवक राजा मित्रा और राहुल मित्रा द्वारा दिये गये ज्वाइनिंग लेटर को लेकर रेलवे के कुछ अधिकारियों से मिले, तब पता चला कि ज्वाइनिंग लेटर फर्जी है. इसके बाद तीनों युवक हावड़ा से विशाखापत्तनम पहुंचे और परिजनों को ठगी की जानकारी दी.
इस बीच दोबारा राजा और राहुल से संपर्क करने की कोशिश की लेकिल उनका मोबाइल बंद मिला. इसके बाद तीनों युवक दोनों भाइयों की तलाश करते रांची पहुंचे. युवकों ने बताया कि दोनों भाइयों ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर अन्य युवकों से भी ठगी की होगी, क्योंकि उनके साथ कुछ अन्य लोग भी ट्रेनिंग करते थे. अनिल ने बताया कि उसने एक बार राजा मित्रा को विशाखापत्तनम में पकड़ा भी था और रुपये की मांग की थी, लेकिन वह अपने सहयोगियों के साथ बच कर भाग निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement