Advertisement
चंदन सोनार सहित नौ अपराधी फरार घोषित
व्यवसायी सोहैल हिंगोरा के अपहरण का रांची : सूरत के अरबपति व्यवसायी सोहैल हिंगोरा अपहरण केस में फरार चंदन सोनार सहित नौ अपराधियों की गिरफ्तार के लिए बिहार पुलिस ने झारखंड पुलिस से सहयोग मांगा है. चंदन के अलावा जिन अपराधियों की तलाश में सहयोग मांगा गया है. उनमें राकेश सिंह उर्फ जाॅन, संदीप कुमार […]
व्यवसायी सोहैल हिंगोरा के अपहरण का
रांची : सूरत के अरबपति व्यवसायी सोहैल हिंगोरा अपहरण केस में फरार चंदन सोनार सहित नौ अपराधियों की गिरफ्तार के लिए बिहार पुलिस ने झारखंड पुलिस से सहयोग मांगा है. चंदन के अलावा जिन अपराधियों की तलाश में सहयोग मांगा गया है.
उनमें राकेश सिंह उर्फ जाॅन, संदीप कुमार सिंह, सोनू सिंह, दीपक कुमार सिंह, धरमनाथ सिंह, राजीव सिंह उर्फ राजू सिंह, आशीष कुमार सिंह उर्फ अंति सिंह और अरविंद राय का नाम शामिल है. बिहार पुलिस द्वारा सहयोग मांगे जाने के बाद रांची जिला के सभी थानेदारों ने एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश के फरार अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार सोहैल हिंगोरा के अपहरण मामले में छपरा के नयागांव थाना में कांड संख्या 111/ 13 के तहत केस दर्ज हुआ था. क्योंकि उक्त व्यवसायी को किडनैप कर नयागांव बिहार में रखा गया था. हालांकि फिरौती लेने के बाद व्यवसायी को मुक्त कर दिया गया था.
भाजपा नेता के पुत्र के अपहरण में भी शामिल रहा है चंदन : जानकारी के मुताबिक इस केस में नामजद और अप्राथमिक फरार आराेपियों की गिरफ्तारी के लिए अपराध अनुसंधान विभाग पटना द्वारा लगातार छापेमारी की गयी. लेकिन सफलता नहीं मिली. सभी फरार अपराधी अंतरराज्यीय हैं. गिरफ्तार नहीं हो पाने की स्थिति में सभी फरार अारोपियों की चल संपत्ति की कुर्की- जब्ती की कार्रवाई कर उन्हें फरार दिखाते हुए न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार नगड़ी थाना में चुटिया निवासी भाजपा नेता मदन सिंह के पुत्र और उसके दोस्त के अपहरण को लेकर दर्ज केस में भी चंदन सोनार और उसके गिरोह के सदस्यों की संलिप्तता सामने आयी थी. इस केस में गिरोह से जुड़े कुछ अपराधी भी गिरफ्तार किये गये थे. लेकिन चंदन सोनार और राकेश सिंह सहित अन्य अपहरणकर्ता फरार थे. इसलिए सभी की तलाश में छापेमारी शुरू की गयी है. मामले में झारखंड पुलिस, बिहार पुलिस से भी अपराधियों के संबंध में और जानकारी एकत्र कर रही है.
फरार अपराधी मूल पता वर्तमान पता
राकेश सिंह उर्फ जॉन भवानी चक जिला जहानाबाद चुटिया कृष्णापुरी रोड नंबर दो
चंदन सोनार उर्फ राहुल रांची जिला के सदर थाना सिंदुआरी —-
संदीप सिंह अौरंगाबाद बिहार खलारी
सोनू सिंह नयागांव जिला शारण रेलवे कॉलोनी चुटिया
दीपक कुमार सिंह नयागांव जिला शारण चुटिया रेलवे कॉलोनी
धर्मनाथ सिंह भभुआर, थाना बिदुपूर जिला वैशाली —-
राजीव सिंह वैशाली तेलंगाना के देवामा बस्ती
आशीष कुमार सिंह लालगंज, जिला मिर्जापुर उत्तरप्रदेश —-
अरविंद राय बागमाली थाना नगर जिला वैशाली —-
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement