बजट सत्र. सदन में विपक्ष का हंगामा, बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास
Advertisement
रांची : बैंक अफसर के ट्विट की स्पेशल ब्रांच से होगी जांच
बजट सत्र. सदन में विपक्ष का हंगामा, बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास रांची : बैंक अधिकारी के ट्विट पर मंत्री सरयू राय की ओर से मुख्यमंत्री को लिखे गये पत्र को लेकर विपक्ष ने शनिवार को विधानसभा में हंगामा किया. साथ ही सरकार से जवाब मांगते हुए मुख्य सचिव को हटाने की मांग की. सदन की […]
रांची : बैंक अधिकारी के ट्विट पर मंत्री सरयू राय की ओर से मुख्यमंत्री को लिखे गये पत्र को लेकर विपक्ष ने शनिवार को विधानसभा में हंगामा किया. साथ ही सरकार से जवाब मांगते हुए मुख्य सचिव को हटाने की मांग की. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन व विधायक प्रदीप यादव ने प्रभात खबर में छपी खबर पर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के खिलाफ लगातार गंभीर आरोप लग रहे हैं. इसके बावजूद भी सरकार की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है.
विपक्ष के हंगामा के बीच मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस विषय पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी के ट्विट पर स्पेशल ब्रांच से जांच करायी जायेगी. इस पर भी गतिरोध नहीं थमा. विपक्ष मुख्य सचिव, डीजीपी व एडीजी को हटाने की मांग पर अड़ा रहा. स्पीकर के आग्रह के बावजूद हंगामा नहीं थमने पर सदन की कार्यवाही 12.45 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
द्वितीय पाली में भी सीएस, डीजीपी को हटाने को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया. बिना वाद-विवाद के 1737.44 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट पारित हुआ. द्वितीय पाली में भी लगभग 10 मिनट तक ही कार्यवाही चली.
विधानसभा में पहली पाली के दौरान हंगामा होने की वजह से सिर्फ 18 मिनट ही सदन चल पाया. सदन की कार्यवाही 11.08 बजे शुरू हुई. हंगामा होने के बाद 11.24 बजे स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दिन के 12.45 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. इसके बाद सदन की कार्यवाही 12.51 में शुरू हुई.
बैंक अफसर के ट्वीट…
इसके बाद झामुमो विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे. हंगामा के बीच वित्तीय वर्ष 2017-18 के तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी में अनुदान मांगों को रखा. विधायक प्रदीप यादव ने कटौती प्रस्ताव रखा. इसके बाद 12.53 में सदन की कार्यवाही दिन के दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. शनिवार को भी सदन में प्रश्नकाल नहीं आया. एक भी विधायक के सवाल पर चर्चा नहीं हो पाया .
भ्रष्ट अफसर पद पर बने रहें उचित नहीं :
प्रदीप विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिला. मुख्य सचिव व डीजीपी के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं. भ्रष्ट अफसर पद पर बने रहें यह उचित नहीं है. अफसर बेटे की कमाई को संरक्षण देने के लिए पद पर बने हुए हैं.
सिर्फ 26 मिनट चला सदन, बिना वाद-विवाद के
1737.44 करोड़ का अनुपूरक बजट पास
प्रभात खबर की प्रति लहरायी सीएस को हटाने की मांग
सीएस, डीजीपी को हटाने की मांग पर अड़ा रहा विपक्ष
पहली पाली में सिर्फ 18 मिनट चला सदन, नहीं हुए प्रश्नकाल
सदन सरकार की बपौती नहीं : हेमंत सोरेन
नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि सदन सरकार की बपौती नहीं है. सरकार व पदाधिकारी एक बात करते हैं. सदन में आश्वासन दिया जाता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. सरकार के शीर्ष पद पर बैठे अधिकारी के आदेश से लोगों की भूख से मौत होती है. लेकिन सरकार दोषी अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं करती है. बकोरिया कांड में डीजीपी की ओर से धीमी जांच को लेकर दवाब डाला जाता है, आखिर इस पर कार्रवाई क्यों नहीं होती. सरकार जवाब नहीं दे रही है, क्या जवाब देेने के लिए कोई ऊपर से आयेगा? सरकार ने सदन को सरपंच बना दिया है.
सदन को हाइजैक कर ड्रामा कर रहा है विपक्ष : बिरंची
भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि विपक्ष ड्रामा कर रहा है. मुख्यमंत्री ने अपने जवाब में स्पष्ट कर दिया है कि गुण दोष के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. इसके बावजूद हंगामा करने का कोई औचित्य नहीं है. विपक्ष सदन को हाइजैक कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement