रांची : मीडिया रिसर्च यूजर्स काउंसिल, आइआरएस 2017 के ताजा आंकड़ों के अनुसार बिहार में प्रभात खबर की कुल पाठक संख्या 82.10 लाख पहुंच गयी है. जबकि दैनिक भास्कर की कुल पाठक संख्या लगभग 38.62 लाख है. झारखंड में प्रभात खबर कुल पाठक संख्या 48.19 लाख के आधार पर नंबर वन स्थान पर है. वहीं हिंदुस्तान नंबर दो अौर दैनिक भास्कर नंबर चार पर हैं.
पश्चिम बंगाल में भी प्रभात खबर की कुल पाठक संख्या 4.58 लाख है. इन आंकड़ों के मुताबिक प्रभात खबर देश के सभी भाषाअों के अखबारों की श्रेणी में कुल पाठक संख्या एक करोड़ 34 लाख 92 हजार के साथ शीर्ष 10 अखबारों में शामिल हो गया. हिंदी अखबारों में भी देश भर में कुल पाठक संख्या के आधार पर प्रभात खबर छठे स्थान पर है.
रांची, जमशेदपुर, धनबाद शहरी क्षेत्र में प्रभात खबर 11 लाख कुल पाठकों के साथ सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाला अखबार है. पटना शहरी क्षेत्र में भी प्रभात खबर के कुल पाठकों की संख्या 2.96 लाख अौर कोलकाता शहरी क्षेत्र में कुल पाठक संख्या 3.60 लाख है.