रांची : झारखंड हाइकोर्ट की ओर से लंबे समय से लंबित पड़े क्रिमिनल अपील याचिकाअों के निष्पादन के लिए अवकाश के दिन सुनवाई करने का निर्णय लिया गया था. यह विशेष सुनवाई नाै सितंबर 2017 से शुरू हुई थी. हाइकोर्ट की डिवीजन बेंचों ने अवकाश के दिन (13 दिन) सुनवाई करते हुए अब तक 63 क्रिमिनल अपील याचिकाअों/जेल अपील को निष्पादित किया है. इस दाैरान लंबित 87 क्रिमिनल अपील मामले सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किये गये थे. शनिवार को दो विशेष डिवीजन बेंच का गठन किया गया.
एक बेंच में जस्टिस एचसी मिश्रा व जस्टिस अनिल कुमार चाैधरी व दूसरे बेंच में जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय व जस्टिस बीबी मंगलमूर्ति थे. सात मामले सूचीबद्ध किये गये थे. डिवीजन बेंच ने सुनवाई के बाद दो मामलों को निष्पादित किया, जबकि एक मामले में आदेश सुरक्षित रख लिया. उल्लेखनीय है कि भारत के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने देश के सभी हाइकोर्ट से अवकाश के दाैरान वर्षों से लंबित पड़े मामलों के निष्पादन की बात कही थी. इससे लंबित मामलों में कमी आयेगी.
चीफ जस्टिस के निर्देश के बाद हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल ने मामलों की तेजी से सुनवाई व लंबित मामलों में कमी लाने के लिए कदम उठाया था. उन्होंने अवकाश के दिन विशेष डिवीजन बेंच का गठन कर सुनवाई का निर्देश दिया था.