रांची : नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने के मामले में दो आरोपी जय गणेश लोहरा अौर प्रफुल कुमार महतो की रिमांड अवधि खत्म होने पर प्रधान न्यायायुक्त सह एनआइए के विशेष न्यायाधीश नवनीत कुमार की अदालत में पेश किया गया. पेशी के बाद दोनों आरोपी को 25 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गौरतलब है कि जय गणेश लोहरा अौर प्रफुल कुमार महतो कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन अौर अन्य नक्सलियों को हथियार की सप्लाई करते थे.
बताया जाता है कि तमाड़ के पूर्व विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड के दौरान भी इन दोनों ने हथियार की सप्लाई की थी. तत्कालीन विधायक रमेश सिंह मुंडा की हत्या नौ जुलाई 2008 को बुंडू के एसएस हाई स्कूल में की गयी थी. इस हत्याकांड को नक्सली कुंदन पाहन के दस्ते ने अंजाम दिया था. इस मामले में पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर भी आरोपी हैं अौर एनआइए ने उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. बताया जाता है कि राजा पीटर ने रमेश सिंह मुंडा की हत्या कराने के लिए कुंदन पाहन को सुपारी दी थी.